सर्दी, खांसी, बुखार हो तो टोल फ्री नम्बर 104 पर बताएं की सुविधा विदिशा जिले में भी शुरू की गई है। कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने बताया कि कोरोना वायरस से संबंधित जानकारी के लिए भी टोल फ्री नम्बर 104 अथवा 181 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
विदिशा जिला मुख्यालय पर बनाए गए कंट्रोल रूम में चिकित्सकगण के अलावा अन्य स्टाप 24 घंटे सातो दिन उपस्थित रहकर टोल फ्री नम्बर पर मिलने वाले कॉल को अटैन्ड कर रहे है उक्त सम्पूर्ण प्रक्रिया ऑन लाइन है। कंट्रोल रूम के प्रभारी चिकित्सक ने बताया कि अब तक कुल 24 फोन कंट्रोल रूम को 104 नम्बर के माध्यम से प्राप्त हुए है जिन्हें चिकित्सकों द्वारा समय सीमा में अटैन्ड कर इलाज शुरू किया गया है। ज्ञातव्य हो कि विदिशा शहर के अन्दर अधिकतम चार घंटे में तथा ग्रामीण क्षेत्रो में उसी दिन चिकित्सक पहुंचकर पीड़ित मरीज का इलाज कर रहे है।
टोल फ्री 104 पर अब तक 24 कॉल प्राप्त हुए
Friday, March 27, 2020
0
Tags