विदिशा -- कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बुधवार को महाराणा प्रताप चौराहा से अहमदपुर चौराहे की ओर बन रही सड़क की गुणवत्ता का औचक निरीक्षण किया। विभिन्न जगह सड़क गुणवत्तापूर्ण नही पाए जाने पर, समय सीमा में कार्य नही करने पर संबंधित ठेकेदार अमित कंस्ट्रक्शन को शोकॉज नोटिस देने के निर्देश दिए है। वही नगरपालिका और संबंधित अन्य दोषियों के खिलाफ भी कार्यवाही करने की चेतावनी उनके द्वारा दी गई है।
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि जो सड़के खुदी है वे बारिश से पहले पूर्ण गुणवत्ता के साथ दुरस्त कराई जाए। इस कार्य में राजस्व अमले की भी मदद ली जाएगी। उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान गुणवत्ताविहिन सड़क पाई गई है। सड़क का जो-जो बेलुवेशन कर रहे है वे दोषियों है। उनके खिलाफ कार्यवाही करने हेतु नगरपालिका को निर्देश दिए जाएंगे।
कलेक्टर श्री सिंह ने सर्किट हाउस से शुरू हुई सड़क निर्माण कार्य का अहमदपुर चौराहा-अहमदपुर रोड़ की ओर पैदल चलकर सड़क के कार्यो का बारिकी से अवलोकन किया। वही बाजू वाली सड़क पिछले दो साल से बनी है और अभी तक दुरस्त है। किन्तु पाइप लाइन डालने के लिए सडक की दूसरी और किए गए खनन कार्य उपरांत बनाई गई सड़क अभी से डेमेज होने लगी है।
कलेक्टर श्री सिंह ने मौके पर मौजूद नगरपालिका के अधिकारी को निर्देश दिए कि उक्त सड़क का निर्माण कार्य पूर्ण गुणवत्ता से होने के उपरांत ही भुगतान ठेकेदार को किया जाए। निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर श्री वृदांवन सिंह, डिप्टी कलेक्टर श्री लोकेन्द्र सरल, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री योगेन्द्र सिंह के अलावा अन्य अधिकारी व नगरपालिका के कर्मचारी तथा संबंधित ठेकेदार कंपनी के प्रतिनिधि साथ मौजूद थे।
ठेकेदार को नोटिस देने के निर्देश -
Thursday, March 05, 2020
0
Tags