Type Here to Get Search Results !

तेन्दूपत्ता शाखकर्तन कार्यशाला आयोजित

तेन्दूपत्ता संग्रहण हेतु जिला वनोपज सहकारी यूनियन मर्यादित उत्तर वनमंडल पन्ना में तेन्दूपत्ता संग्रहण के पूर्व शाखकर्तन का कार्य कराए जाने हेतु श्रीमती मीना मिश्रा प्रबंध संचालक जिला यूनियन उत्तर वनमंडल पन्ना ने 7 मार्च को ईको सेंटर स्मृति वन पन्ना में वनमंडल के समस्त मैदानी कर्मचारियों एवं प्राथमिक वनोपज सहकारी समितियों के समिति प्रबंधकों तथा वर्ष 2020 हेतु अग्रिम निविदा में निर्वर्तित लाटों के नियुक्त सभी तेन्दूपत्ता क्रेताओं की कार्यशाला आयोजित की गयी।
    कार्यशाला में जिला यूनियन के अध्यक्ष एवं वनमंडल अन्तर्गत आने वाली सभी 21 प्राथमिक वनोपज सहकारी समितियों के प्रबंधक, नोडल अधिकारी, समस्त वन परिक्षेत्राधिकारी के साथ क्रेता प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। कार्यशाला में उपस्थित सभी अधिकारी, कर्मचारी एवं क्रेतागणों को संघ भोपाल के निर्देश से अवगत कराया गया। कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए प्रबंध संचालक जिला यूनियन उत्तर पन्ना ने बताया कि इस वर्ष उत्तर वनमंडल पन्ना के अन्तर्गत 26500 मानक बोरा तेन्दूपत्ता संग्रहण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस हेतु अच्छी गुणवत्ता का शाखकर्तन कार्य कराने के लिए कर्मचारियों को समझाइस दी गयी। कार्यशाला में उपस्थित सभी अधिकारी, कर्मचारी तथा समिति प्रबंधकों एवं उपस्थित क्रेतागणों से विचार विमर्श उपरांत यह निर्णय लिया गया कि मौसम अनुकूल रहने की स्थितित में शाखकर्तन का कार्य 20 मार्च से 30 मार्च 2020 के मध्य क्रेता प्रतिनिधियों के समक्ष एवं उनके सुझाव को ध्यान में रखते हुए कराया जाए।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.