निर्माण कार्यो की गणुवक्ता पर विशेष ध्यान दें एवं समय-सीमा में पूर्ण करें, समय-सीमा की बैठक सम्पन्न
स्वरोजगार मूलक योजनाओं के प्रकरणों में शतप्रतिशत लक्ष्य पूर्ति कर हितग्राहियों को शीघ्र लाभान्वित करने एवं निर्माण कार्यो को गुणवक्ता से समय-सीमा मे पूर्ण करने के निर्देश कलेक्टर श्री धनंजय सिंह ने दिए। कलेक्टर श्री धनंजय सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में एडीएम श्री केडी त्रिपाठी, एसडीएम श्री आदित्य रिछारिया सहित अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहें।
सीएम हेल्प लाईन के निराकरण में जिले का प्रदेश में तीसरे स्थान होने पर कलेक्टर श्री सिंह ने समस्त जिला अधिकारियों की सराहना की तथा सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों के निराकरण की प्रगति में नियमित्ता बनाये रखने के निर्देश दिए। उन्होने समय-सीमा, जनसुनवाई, आपकी सरकार आपके द्वार के प्रकरणों का त्वरित निराकरण सुनिश्चित कर र्पोटल पर दर्ज करने के निर्देश दिये।
कलेक्टर श्री सिंह ने जिले मे कोरोना वायरस से बचाव हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। उन्होने कहा की पचमढ़ी एवं मड़ई जैसे पर्यटक क्षेत्रों में सघन कैंपों का आयोजन कर देश-विदेश से आए पर्यटको की व्यवस्थित स्क्रीनिंग के निर्देश स्वास्थ्य विभाग को दिए। उन्होने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं योजनातंर्गत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करने एवं पोषण पखवाड़ा का बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित कराने के निर्देश जिला कार्यक्रम अधिकारियों को दिए।
कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देशित किया की नरवाई जलाने से रोकधाम हेतु सभी जिला अधिकारी द्वारा गोद ली गई ग्राम पंचायतों में नियमित कार्यशालाओं का आयोजन कर कृषक बंधुओं को नरवाई न जलाने के लिए जागरूक करें तथा उन्होने कहॉ की पानी के टेंकरो की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करें एवं मरम्मत योग्य टेंकरों का शीघ्र सुधार कराए। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने गेंहू खरीदी केन्द्रो, भण्डारण केन्द्र एवं गेंहू उर्पाजन की तैयारियों की सूक्ष्म समीक्षा की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए।