यूरोप में इटली सबसे ज्यादा इस महामारी से प्रभावित है. इस बीच एक दुखद खबर यह भी मिली की स्पेन के युवा फुटबॉल कोच फांसिस्को गार्सिया की इस खतरनाक वायरस की वजह से मौत हो गई. स्पेन के युवा फुटबॉल कोच फांसिस्को गार्सिया की कोरोना वायरस के कारण मौत हो गई है. 21 वर्षीय गार्सिया ऐथलिटको पोर्टाडा क्लब में कोच थे. जानकारी के मुताबिक वह कैंसर का इलाज भी करवा रहे थे. इस दौरान वह कोरोना की चपेट में आ गए. इनके अलावा क्रिकेट जगत के कई खिलाड़ियों ने खुद को क्वेरंटाइन कर लिया है.
स्पेनः 21 साल के फुटबॉल कोच फ्रांसिस्को कोरोना से मौत
Tuesday, March 17, 2020
0
Tags