Type Here to Get Search Results !

सूचना का अधिकार अधिनियम संबंधी संभागस्तरीय कार्यशाला सम्पन्न

सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 से संबंधित प्रावधानों एवं विभिन्न न्यायालयों द्वारा पारित आदेशों का व्यवहारिक प्रशिक्षण अपर संचालक नरोन्हा अकादमी, भोपाल श्रीमती रूही खान के द्वारा आज संभागायुक्त कार्यालय के सभाकक्ष में सम्पन्न संभागस्तरीय कार्यशाला में दिया गया। कार्यशाला में उपायुक्त राजस्व श्रीमती संजू कुमारी सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। 
   कार्यशाला में श्रीमती रूही खान द्वारा सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 से संबंधित प्रावधानों एवं विभिन्न न्यायालयों द्वारा पारित आदेशों का व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया। श्रीमती खान ने कार्यशाला में बताया कि सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत जहां आवेदनकर्ता को सूचना मांगने का अधिकार है वहीं शासकीय सेवक को सबंधितो को जानकारी देना उनका उत्तरदायित्व है। उन्होंने कहा कि सूचना का अधिकार के तहत प्राप्त प्रत्येक आवेदन को समय सीमा में तथा संतुष्टिपूर्वक जानकारी तथ्यों के आधार पर उपलब्ध कराना सभी शासकीय सेवकों की जिम्मेदारी है।
   कार्यशाला में भोपाल संभाग के कलेक्ट्रेट, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सहित सभी संभागीय अधिकारियों को उनके अधीनस्थ कार्यालय में पदस्थ लोक सूचना अधिकारी, सहायक लोक सूचना अधिकारी व अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.