शिक्षा का अधिकार सत्र 2020-21 के तहत अशासकीय माध्यमिक शाला एवं प्राथमिक शाला की नवीन, नवीनीकरण आवेदन मोबाइल एप के माध्यम से दर्ज कराने की नवीन व्यवस्था राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा जारी निर्देशो के अनुपालन में क्रियान्वित की गई है। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि संबंधितों को अंतिम अवसर देते हुए 15 मार्च तक आवेदन करने की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। विद्यालय मान्यता, नवीनीकरण हेतु आवेदन नही करते है तो एक अप्रैल 2020 से उक्त विद्यालयों को मान्यता नही रहेगी अर्थात एक अप्रैल 2020 से यदि बिना मान्यता के विद्यालय संचालन पाया जाता है तो उस पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
शिक्षा का अधिकार: नवीन और नवीनीकरण आवेदन एप से 15 तक
Wednesday, March 11, 2020
0