मुरेना ----शनि मंदिर शाखा तहसील बानमौर के अंतर्गत सात कर्मचारियों ने पारिश्रमिक देने संबंधी आवेदन जनसुनवाई में कलेक्टर श्रीमती प्रियंकादास को प्रस्तुत किये। जिसमें उन्होंने कहा कि वर्ष 2016 में तत्कालीन कलेक्टर ने मानदेय की राशि पर रखने के आदेश दिये थे जो राशि न्यूनतम थी। इस पर कलेक्टर ने निम्न कर्मचारियों की राशि बढ़ाई है। जिसमें सफाई कर्मचारी मुन्शी पुत्र बद्री, राजू पुत्र बद्री, रजादीन पुत्र मुंशी, श्रीमती रामा पत्नि सियाराम को 3-3 के स्थान पर 5-5 हजार रूपये, वाटरमेन बसंत पुत्र रामदास को 1 हजार के स्थान पर 3 हजार, पम्प चालक धर्मेन्द्र पुत्र बांके लाल को 1500 के स्थान पर 3 हजार और पम्प चालक गभ्भर पुत्र लख्खू को 1500 के स्थान पर 3 हजार रूपये देने की स्वीकृति प्रदान की है।
शनि मंदिर पर कार्यरत कर्मचारियों का पारिश्रमिक कलेक्टर ने बढ़ाया
Wednesday, March 18, 2020
0
Tags