स्प्रिंसक्लर युक्त सीवेज क्लीनिंग मशीनों, पम्प और हस्त चलित मशीनों से संपूर्ण शहर को किया जा रहा है सेनेटाइज
नोबल कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु जिला एवं निगम प्रशासन द्वारा संपूर्ण शहर के गली-मोहल्ले, कालोनियों, कार्यालयों, संस्थानों आदि को सेनेटाइज करने की कार्यवाही निरंतर की जा रही है। इसके तहत निगम की 01 दर्जन सीवेज क्लीनिंग मशीनों में स्प्रीलिंकर्स लगाकर तथा 14 पम्प चलित स्प्रे मशीन एवं लगभग 60 हस्तचलित स्प्रे मशीनों के माध्यम से सेनेटाइजेशन का कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है साथ ही कॉल सेंटर व अन्य माध्यमों से कोरोना वायरस संबंधी प्राप्त सूचनाओं पर भी तत्परतापूर्वक टीमें भेजकर सेनेटाइजेशन कराया जा रहा है।
नगर निगम प्रशासक एवं संभागायुक्त श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव के निर्देशों एवं निगम आयुक्त श्री विजय दत्ता के आदेश पर कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने हेतु सेनेटाइजेशन कराने के लिए निगम के लगभग 01 दर्जन स्प्रीलिंकर्स युक्त सीवेज क्लीनिंग मशीनों के माध्यम से लालघाटी क्षेत्र, ईदगाह हिल्स क्षेत्र, कोहेफिजा क्षेत्र, सहयाद्री परिसर, गोमती कालोनी, शास्त्री नगर, सरस्वती नगर, बाणगंगा, शक्ति नगर, शांति निकेतन, रचना नगर, भारती निकेतन, कैलाश नगर, चेतक ब्रिज, गौतम नगर जनता क्वाट्र्स, मालीखेड़ी भानपुर, लीलाधर कालोनी, कल्याण नगर, शबरी नगर, हबीबगंज क्षेत्र, चार इमली, एम.पी. नगर, शिवाजी नगर, अरेरा कालोनी, चूना भट्टी, जानकी नगर, सागर कैम्पस, सौम्या कालोनी, प्रियंका नगर, ललिता नगर, सर्वधर्म कालोनी, संत कवरराम नगर, फिरदोस नगर, चैकसे नगर, प्रेम नगर, नारियलखेड़ा, शारदा नगर, विवेकानन्द नगर, मुल्ला कालोनी, राजीव मेमोरियल कालोनी, कृष्णा नगर, जीवन-ज्योति कालोनी, देवकी नगर, विश्वकर्मा नगर, गोल्डन सिटी, साकेत नगर 9-ए, 9-बी, एम्स, अमराई, बागमुगालिया आदि क्षेत्रों के मुख्य मार्गों, कालोनी व बाजार क्षेत्रों में एंटी वायरस रसायनों का छिड़काव किया गया जबकि पम्प चलित मशीनों के माध्यम से 45 बंगला, गोविन्दपुरा औद्योगिक क्षेत्र, ऐशबाग, 80 फिट रोड, 74 बंगला, चार इमली, सागर कैम्पस, शिवाजी नगर, शाहपुरा, सलैया, आकृति ईको सिटी के अलावा भारतीय रिजर्व बैंक का कार्यालय, नर्मदा भवन, सूरज नगर स्थित सामुदायिक भवन सहित कॉल सेंटर के माध्यम से प्राप्त सूचनाओं पर भी त्वरित कार्यवाही करते हुए निगम के दलों ने सेनेटाइजेशन कार्य किया।