शाजापुर ---कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत ने पंचायतों एवं नगरीय निकायों की मतदाता सूची पुनरीक्षण-2020 के लिये SENSE (Systematic Education, Nurturing & Sensitization of Electorate) (मतदाता जागरूकता अभियान) की गतिविधियों के संचालन एवं पर्यवेक्षण हेतु नोडल अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किए हैं।
जारी आदेशानुसार अपर कलेक्टर को जिले की समस्त नगरीय निकाय क्षेत्र के लिए तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को जिले की समस्त जनपद पंचायतो की ग्राम पंचायतो के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। इसी तरह अनुविभागीय अधिकारी शाजापुर व अनुविभागीय अधिकारी शुजालपुर को अपने अनुभाग अंतर्गत आने वाली जनपद पंचायतो की ग्राम पंचायतो के लिए, परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण शाजापुर को जिले की समस्त नगरीय निकायो के लिए तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत समस्त को अपने जनपद अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायतो के लिए मतदाता जागरूकता अभियान सेन्स का संचालन एवं पर्यवेक्षण हेतु सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
कलेक्टर डॉ. रावत ने सभी सहायक नोडल अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार करने एवं प्रगति रिपोर्ट नोडल अधिकारी के माध्यम से उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया है।
सेन्स की गतिविधियों के संचालन एवं पर्यवेक्षण हेतु नोडल अधिकारी
Wednesday, March 11, 2020
0
Tags