कहा गांव वाले धन्य है, ऐसा अच्छा शिक्षक मिला /
गांव वाले धन्य है, ऐसा अच्छा शिक्षक मिला, जिसने इतना अच्छा और सुंदर स्कूल को बना दिया। इस आशय के उद्गार आज दमोह कलेक्टर तरूण राठी ने सतौआ के माध्यमिक शाला के निरीक्षण के दौरान व्यक्त किये।
उन्होंने यहां छात्रों हेतु फर्नीचर मुहैया कराने के निर्देश डीपीसी शिक्षा मिशन गौतम को दिये। साथ ही किचन शेड बनवाने के निर्देश दिये।
कलेक्टर तरूण राठी आज पथरिया से वापिसी के दौरान इस स्कूल पहुंचे और इसका अवलोकन कर व्यवस्थाओं को देख प्रसन्नता जाहिर की। स्कूल के सभी कमरों में टाइल्स लगी है, वाईट बोर्ड तथा आरओ सिस्टम भी लगा है, यहां सभी कमरों में फैन लगे हुये है, छोटा एलईडी टीव्ही भी लगा हुआ है, कुल मिलाकर यह संस्था किसी अच्छे निजी स्कूल की तरह सजी संवरी है। वह भी दूरस्थ अंचल में। यहां शिक्षक है निर्मल जैन, गांव वालों ने भी इनकी भूरी-भूरी प्रशंसा की। शिक्षक ने स्वयं की राशि से स्कूल को संवारा है।
इस अवसर पर प्रशासक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक गौरव पटैल, सीईओ जिला पंचायत डॉ.गिरीश मिश्रा, डीपीसी गौतम, सीईओ जनपद विनोद जैन सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।