उद्यमिता विकास केन्द्र मध्यप्रदेश (सेडमैप) तथा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली के संयुक्त तत्वाधान में जिले में कार्यरत उद्यमियों हेतु सरकारी ई- बाजार (GEM Portal) पर एक दिवसीय कार्यशाला 12 मार्च 2020 को सायंकाल 4 बजे आयोजित की जा रही है। शासकीय विभागों, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों व संबंधित निकायों में लगने वाली सामग्री व सेवाओं की खरीद प्रक्रिया में पारदर्शिता, दक्षता व गति लाने के उद्देश्य से वर्ष 2016 में प्रारंभ की गयी इस ऑनलाइन सेवा के अल्पकाल में ही काफी अच्छे परिणाम आए हैं। देवास जिले के भी कई निर्माता और सेवाप्रदाता आज इस सुविधा का लाभ ले रहै हैं।
सेडमैप की जिला समन्वयक नीता पंत ने बताया कि इस एक दिवसीय कार्यशाला में जैम पोर्टल में पंजीयन तथा बिक्री प्रक्रिया पर प्रकाश डाला जाएगा। साथ ही पोर्टल पर पंजीयन व उसके संचालन में आ रही व्यावहारिक समस्याओं पर भी यहाँ चर्चा की जाएगी। मध्य प्रदेश शासन के जैम पोर्टल परामर्शदाता प्रमुख वक्ता रहेंगे।
सेडमैप जिला समन्वयक ने बताया कि ई-पोर्टल के माध्यम से शासकीय खरीद-फरोख्त के इच्छुक सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम संचालक/ प्रतिनिधि और सेवा प्रदाता कार्यशाला में भाग ले सकते हैं। पंजीयन के लिये उद्योग आधार पंजीयन उपलब्ध कराना होगा। अधिक जानकारी तथा पंजीयन हेतु उद्यमिता विकास केन्द्र मध्यप्रदेश (सेडमैप) की जिला समन्वयक सुश्री नीता पंत से जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र देवास में सायंकाल 4.00 से 5.30 बजे व्यक्तिगत रुप से अथवा मोबाईल क्रमांक 9425010535 मे संम्पर्क कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 11 मार्च 2020 है।
सरकारी ई- बाजार (GEM Portal) पर एक दिवसीय कार्यशाला 12 मार्च को -
Monday, March 09, 2020
0
Tags