कोरोनावायरस की वजह से पैदा हुए मुश्किल हालात में आम आदमी को राहत देने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सेविंग बैंक खाते में मिनिमम बैलेंस को लेकर छूट देने का ऐलान किया है.
नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस (Corona Virus) की वजह से पैदा हुए मुश्किल हालात में आम आदमी को राहत देने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने सेविंग बैंक खाते (Saving Bank Account) के लिए मिनिमम बैलेंस (Minimum Balance in Saving Account) चार्ज से पूरी तरह छूट देने का ऐलान किया. यानी अब बैंक खाते में मिनिमम बैलेंस मेंटेन करने की जरुरत नहीं है. आपको बता दें कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मीडिया को संबोधित किया. इस दौरान वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर भी उनके साथ मौजूद रहे. जहां सीतारमण ने अंग्रेजी में मीडिया को संबोधित किया तो वहीं उनकी कही बातों को अनुराग ठाकुर ने हिंदी में दोहराया.
इसके अलावा वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया, इनसॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी कोड डिफॉल्ट लिमिट को 1 लाख रुपये से बढ़ाकर 1 करोड़ रुपये कर दिया है. वित्त मंत्री सीतारमण ने इकनॉमिक पैकेज को लेकर कहा कि इस पर काम चल रहा है और जल्द ही इसे लेकर ऐलान होगा.