समय सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक संपन्न
सतना / कलेक्टर श्री अजय कटेसरिया की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में कलेक्टर द्वारा समय सीमा के बाहर जाने वाले प्रकरणों की समीक्षा करने पर संबंधित लोक सेवा केन्द्रों तथा आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत प्राप्त शिकायतों के निराकरण में लापरवाही बरतने पर 4 कर्मचारियों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये है। बैठक में आयुक्त नगर निगम श्री अमनबीर सिंह बैस, अपर कलेक्टर श्री आई0जे0 खलखो, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती साधना परस्ते, अनुविभागीय अधिकारी श्री पीएस त्रिपाठी, सुश्री संस्कृति शर्मा सहित समस्त कार्यालय प्रमुख उपस्थित थे। कलेक्टर ने समय सीमा पत्रकों की समीक्षा के दौरान समाधान एक दिवस, सीएम हेल्प लाईन, जन अधिकार कार्यक्रम, सीएम मोनिट, वन मित्र ऐप के संबंध में विभागवार समीक्षा करते हुये अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे विभागीय समस्याओं का व्यक्तिगत रूचि लेकर समय-सीमा में निराकरण करना सुनिश्चित करें। कलेक्टर श्री कटेसरिया ने रबी एवं खरीफ उपार्जन, हैण्डपंपों बंद-चालू, सिंगल फेस पंपों का संधारण, मुख्यमंत्री पेयजल योजना, पानी टंकी निर्माण तथा जनगणना के संबंध में विकासखण्डवार समीक्षा का अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। बैठक में कलेक्टर द्वारा फसल ऋण माफी, विद्युत, फसल बीमा भुगतान की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिन कर्मचारियों द्वारा कार्य में लापरवाही या उदासीनता बरती जा रही है, उनके विरूद्ध कार्यवाही करना प्रस्तावित करें। उन्होनें कहा कि सीएम हेल्प लाईन की शिकायतों का निराकरण गंभीरतापूर्वक करायें तथा संबंधित शिकायतकर्ता से संतुष्टि पूर्वक जवाब भी अंकित करायें। जिससे शिकायतों का निराकरण पोर्टल पर दर्ज होने के उपरांत बंद कराई जा सके। कलेक्टर ने जिला स्तरीय जन अधिकार में चयनित शिकायतों के निराकरण की विस्तार से समीक्षा करते हुये स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिये कि संबंधित अधिकारी/कर्मचारी के विरूद्ध इसी प्रकार कार्यवाही की जायेगी तो संबधित अधिकारी/कर्मचारी कार्य में उदासीनता अथवा लापरवाही नहीं बरतेंगे तथा कार्य में गति भी आयेगी।
|