कलेक्टर सुश्री निधि निवेदिता द्वारा विगत दिवस रबी उपार्जन बैठक में निरीक्षण नाप तौल विभाग राजगढ़ को निर्देशित किया है कि रबी उपार्जन 2020-21 के लिये जिले के समस्त उपार्जन केन्द्रो, मण्डी, वेयर हाउस, में उपयोग आने वाले सभी नाप तौल कांटे का सत्यापन कराना सुनिश्चित करें। ताकि उपार्जन के समय तौल कांटे संबंधी विवाद की स्थिति निर्मित न हों।
समस्त उपार्जन केन्द्रों के तौल कांटो का सत्यापन करें
Saturday, March 14, 2020
0
Tags