बालाघाट ----महिला बाल विकास विभाग द्वारा पोषण मिशन अंतर्गत 8 से 22 मार्च 2020 तक पोषण पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है। इसी तारतम्य में महिला एवं बाल विकास परियोजना बालाघाट ग्रामीण के ग्राम समनापुर मे परियोजना अधिकारी श्री शैलेंद्र चौकसे के कुशल मार्गदर्शन, पर्यवेक्षक श्रीमती मोहिनी मिश्रा द्वारा पोषण पखवाड़े में हाट बाजार कार्यक्रम का आयोजन समनापुर बाजार में जन मानस की उपस्थिति में किया गया।
कार्यक्रम का उद्देश्य सामुदायिक सहभागिता महिलाओं एवं पुरुषों की भागीदारी जो हमारे कार्यक्रमो में उपस्थित नही होते, उन्हें भी विभागीय कार्यक्रम एवं पोषण स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से हाट बाजार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें समस्त लोगों में सही पोषण के प्रति जागरूकता लाई जा सके। गर्भवती, धात्री (06 माह तक के बच्चों की मातायें), किशोरी बालिकायें को कितनी मात्रा में क्या आहार लेना है जानकारी दी गई। किस उम्र में कितना आहार अपने शिशु को दें जिससे उसका वजन और लंबाई-ऊंचाई मैं सतत वृद्धि होती रहे। इसके साथ ही बच्चे का बौद्धिक स्तर मानसिक स्तर वृद्धि का अवलोकन किया जा सके। स्वच्छता के संबंध स्वच्छ रहने के तरीके, हाथ धुलाई के चरण का विधि प्रदर्शन कर बताया गया। समस्त जन मानस की उपस्थिति में ग्राम के बुजुर्ग द्वारा हाट बाजार में ही 6 माह के बच्चों का अन्नप्राशन खीर एवं हलवा खिलाकर किया गया। शहद जैसा पतला आहार खिचड़ी दलिया दाल, हलवा बच्चों के लिए अलग से तैयार करना है। प्रतिदिन के आहार में घी या तेल ऊपर से अवश्य दें, साथ में गुड़ का भी उपयोग करना है। धीरे-धीरे आहार की मात्रा एवं गाढ़ापन बढ़ाना है।
कार्यक्रम में टी एच आर जो कि गर्भवती धात्री, 6 माह से 3 वर्ष के बच्चों के लिये आंगनवाड़ी केंद्रों से प्रदाय किया जाता है, उसके विविध पोष्टिक व्यंजनो बनाने के तरीके पर्यवेक्षक मोहिनी मिश्रा द्वारा बताए गए। विभिन्न प्रकार के ग्राम में पाए जाने वाले फल पपीता, बेर, जाम, नींबू, सब्जियों, भाजियो को भी पोषण प्रदर्शनी में शामिल किया गया। पोषण मिशन अंतर्गत सही पोषण देश रोशन पोषण पखवाड़ा संबंधित आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ द्वारा विभिन्न प्रकार के अनाजो से तैयार पोषण रंगोली विशेष आकर्षण का केंद्र रही। रैली का आयोजन किया गया जिसमें आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ द्वारा विभागीय नारे गीत संगीत जिसमें सफाई, टीकाकरण, स्वास्थ्य, पोषण से संबंधित गीत ढोल मंजीरे से उत्साह से गाये गए सभी ने उत्साह से कार्यक्रम एवं रैली में हिस्सा लिया।