सघन मिशन इन्द्रधनुष के तहत जिले में किया जा रहा है टीकाकरण
Mr. Suresh Prajapati (kolar ki dhadkan )--कोलार की धड़कन -Monday, March 09, 20200
नीमच /---राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम के तहत जिले में सघन मिशन इन्द्रधनुष का चतुर्थ चरण 2 से 12 मार्च 2020 तक चलाया जा रहा है। जिसमें जन्म से 2 साल तक के बच्चो और गर्भवती माताओ को टीके लगाये जा रहे है। जिले के तीनो विकासखंड पालसोड़ा, मनासा एवं डिकेन एवं शहरी क्षेत्र में जन्म से 2 साल तक के टीके से वंचित बच्चों का शत प्रतिशत टीकाकरण मिशन इन्द्रधनुष के तहत किया जा रहा है। जिले के दूर दराज क्षेत्रो में ए.एन.एम., आशा व आंगनवाडी कार्यकर्ता, स्वास्थ्यकर्मी, द्वारा टीके से छूटे हुए बच्चों का टीकाकरण किया जा रहा है। चतुर्थ चरण में 760 बच्चो और 217 गर्भवती माताओ को टीके लगाए जायेंगे। 9 मार्च सोमवार को कार्ययोजना अनुसार ग्राम पालसोड़ा, कनावटी बालकवि बैरागी कॉलेज के पीछे, विश्निया, बिसलवासकलां, छाछ्खेडी, हरनावदा, शहरी क्षेत्र नीमच एवं जिले के विभिन्न गाँवो में टीकाकरण सत्र आयोजित किये गए। अभियान के दौरान बच्चो को पेंटावेलेंट, बी.सी.जी., मीजल्स रूबेला, पोलियो, विटामिन ए सायरप एवं गर्भवती माताओं को टीके लगाये जा रहे है। 2 मार्च से प्रारंभ हुए मिशन इंद्रधनुष के टीकाकरण सत्रों पर विभागीय अधिकारी, कर्मचारियों द्वारा जिला स्तरीय एवं ब्लाक स्तरीय मॉनिटरिंग भी की जा रही है।