सब्जियों एवं फ्रूट्स की डोर-टू-डोर सेवा को शहर के निवासियों ने सराहा
Mr. Suresh Prajapati (kolar ki dhadkan )--कोलार की धड़कन -Tuesday, March 31, 20200
कोविड-19 के संक्रमण को कम करने एवं लोगों को उसके प्रभाव से मुक्त रखने के लिये जिला प्रशासन एवं नगर निगम भोपाल द्वारा शहर की सभी जोन स्तर पर सब्जियों एवं फ्रूट्स की डोर-टू-डोर सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। शहर के आम लोगों से इस बारे में बात की गई जिसमें श्रीमती चंद्रगायिका, म.नं. ए/164 शाहपुरा, श्री एस.के.पाण्डेय, ए/162 शाहपुरा, श्री एस.के.त्रिपाठी, के/4/7 ए चूनाभट्टी एवं गंदीबस्ती कोटरा के लोगों ने बताया कि प्रशासन ने यह एक बहुत अच्छी व्यवस्था शुरू की है। इससे उचित दाम पर घर बैठे फ्रूट्स एवं सब्जियां प्राप्त हो रहे हैं। घर से बाहर निकलने की कोई आवश्यकता महसूस नहीं हो रही है। इसके कारण संक्रमण को रोकने में बहुत मदद मिलेगी और कोरोना जंग को जीतना आसान हो गया है। सभी लोगों ने जिला प्रशासन एवं नगर निगम को सराहनीय कार्य करने के लिये धन्यवाद दिया। प्रशासन की मुस्तैदी और जनहितकारी सुविधाएं प्रदान करने की पहल से कोरोना जंग को जीतने की राह आसान होती जा रही है।