चलित प्रयोगशाला में 20 से अधिक प्रतिष्ठानों की जांच की
कलेक्टर श्री तरुण पिथोडे के निर्देश पर भोपाल जिले के समस्त होटल/रेस्टॉरेंट संचालको से खाद्य सुरक्षा विभाग ने प्रतिष्ठान के प्रवेश द्वार पर हाथ धोने हेतु वाश बेसिन, टॉवल अथवा हैंड सेनेटाइजर रखे। आने वाले कस्टमर/उपभोक्ता के हाथ सेनेटाइजर से साफ करने के बाद प्रवेश देने की अपील की है।। अपने यहाँ काम करने वाले कर्मचारियों को कार्य के दौरान हैंड सेनेटाइजर अथवा साबुन से हाथ धोने की प्रकिया बार - बार करने हेतु प्रेरित करे। इससे आने वाले उपभोक्ता /कस्टमर सहित प्रतिष्ठान के संचालक और कर्मचारी नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित रहेंगे।
खाद्य सुरक्षा विभाग की कार्यवाही निरंतर जारी है। चलित प्रयोगशाला और खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा कोलार के सर्वधर्म, अमलतास, दानिश नगर क्षेत्रो के रहवासियों को मिलावट के प्रति जागरूक किया गया। अधिकारियों ने 20 से अधिक प्रतिष्ठानो की जाँच मोके पर की गई।