महिला एवं बाल विकास परियोजना पन्ना ग्रामीण अन्तर्गत आने वाले 36 आंगनवाडी केन्द्रों में भोजन एवं नास्ता देने का कार्य स्व-सहायता समूहों द्वारा किया जाता है। परियोजना क्षेत्र के आंगनवाडी केन्द्रों का पर्यवेक्षकों द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में पाया गया कि स्व-सहायता समूहों द्वारा नियमित रूप से मीनू अनुसार खाना अथवा नास्ता आंगनवाडी केन्द्रों में उपलब्ध नही कराया जा रहा है। लापरवाही बरतने वाले इन समूहों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर निर्देश दिए गए हैं कि तीन दिवस के अन्दर कार्य में सुधार लाते हुए पत्र का उत्तर परियोजना अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करें। अन्यथा समूह के विरूद्ध एक पक्षीय कार्यवाही करते हुए अनुबंध निरस्त कर दिया जाएंगे।
सांझा-चूल्हा अन्तर्गत भोजन अथवा नास्ता न देने वाले समूहों को नोटिस /पन्ना
Monday, March 09, 2020
0
Tags