मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि सामान्य सर्दी, खॉसी, बुखार होने पर कोरोना वायरस के संभावित लक्षण नहीं माना जाए जब तक वह व्यक्ति विदेश यात्रा से वापस न आये हो या कोरोना वायरस के पाजीटिव व्यक्ति के संपर्क में न आया हो अतः आप सबको यह समझना जरूरी है, सामान्य सर्दी, खाँसी, बुखार होने पर यह कतई न माना जाए कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति है साथ ही यह भी बतलाना जरूरी है कि जो लोग उमरिया जिले के रहने वाले है वे लोग बाहर से आये है खासतौर मजदूर वर्ग एवं नौकरी पेशा वर्ग जिन्हें सर्दी, खाँसी सूखी खांसी, तेज बुखार सांस लेने में तकलीफ आदि लक्षण बिलकुल नहीं है, तथा वे लोग पूर्ण रूप से स्वस्थ है। ऐसे सभी लोगों से अपील की जाती है कि वे अपने घरों में आगामी 14 दिवस तक सुरक्षित रहें। तथा घर के बाहर बिलकुल न निकले। जिले के गणमान्य नागरिकों, जनप्रतिनिधि, मीडिया प्रतिनिधि एवं आम जनता से अपील की जाती है कि कोरोना वायरस के संक्रमण से उमरिया जिले को बचाने में पूर्ण सहयोग प्रदान करें।
सामान्य सर्दी, खॉसी, बुखार होने पर कोरोना वायरस के संभावित लक्षण नहीं माना जाए
Tuesday, March 31, 2020
0
Tags