Type Here to Get Search Results !

रूपंकर कला प्रदर्शनी के पुरस्कारों की घोषणा

सुश्री कविता पाण्डे को मिलेगा देवकृष्ण जटाशंकर जोशी पुरस्कार


 


उस्ताद अलाउद्दीन खाँ संगीत एवं कला अकादमी द्वारा वर्ष 2020 के लिये रूपंकर कला प्रदर्शनी के पुरस्कारों की घोषणा की गई है। राष्ट्रीय स्तर पर गठित चयन समिति में चैन्नई से श्री आर.एम. पलानी अप्पन, दिल्ली से श्री हर्ष स्वामीनाथन एवं श्री अमिताव दास शामिल थे।


पुरस्कार के लिए चयनित कलाकारों में जबलपुर की सुश्री कविता पाण्डे को देवकृष्ण जटाशंकर जोशी पुरस्कार, सागर के श्री अवधेश ताम्रकार को मुकुंद सखाराम भांड पुरस्कार, भोपाल के श्री गोविंद विश्वास को सैय्यद हैदर रज़ा पुरस्कार, उज्जैन की सुश्री विशाखा हर्डिकर मल्ल को दत्तात्रेय दामोदर देवलालीकर पुरस्कार, जबलपुर के श्री नरेन्द्र मुखर्जी को जगदीश स्वामीनाथन पुरस्कार, खण्डवा की सुश्री प्रियंका सकरगाए को विष्णु चिंचालकर पुरस्कार, जबलपुर के ही श्री शरद पाण्डे को नारायण श्रीधर बेन्द्रे पुरस्कार, भोपाल के श्री शुभम वर्मा को रघुनाथ कृष्णराव फड़के पुरस्कार, इंदौर की सुश्री मोनिका शेठ को राम मनोहर सिन्हा पुरस्कार एवं इंदौर के ही श्री आभाष महेन्द्रे को लक्ष्मी शंकर राजपूत पुरस्कार के लिये चयनित किया गया।


इसके अलावा विशेष प्रशंसा पुरस्कार के लिये जबलपुर के श्री आदित्य सिंह राजपूत, सिवनी के श्री प्रभात कुमार बरमैया, भोपाल के श्री यशवंत सिंह एवं इंदौर के श्री अंकित पुन्यासी का चयन किया गया।


कला-प्रदर्शनी में रखी जायेंगी 54 चुनिंदा कलाकृति


इस अवसर पर अकादमी द्वारा मध्यप्रदेश राज्य रूपंकर कला पुरस्कार प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। यह प्रदर्शनी 15 से 25 मार्च, 2020 तक इंदौर की देवलालीकर कला-वीथिका में लगाई जायेगी। इस प्रदर्शनी के लिये 83 कलाकारों की 177 कलाकृतियाँ प्राप्त हुई थीं। इनमें से 54 कलाकृतियों को प्रदर्शन के लिये रखा जायेगा।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.