Type Here to Get Search Results !

रोजगार हेतु नि:शुल्‍क कौशल प्रशिक्षण

गुना /सेन्‍टर फॉर रिसर्च एण्‍ड इण्‍डस्‍ट्रीयल स्‍टाफ परफॉरमेंस (क्रिस्‍प) द्वारा गुना जिले के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछडा वर्ग, सामान्‍य वर्ग की महिलाओं एवं आर्थिक रूप से कमजोर युवाओं हेतु नि:शुल्‍क कौशल प्रशिक्षण का आयोजन 12 से 20 मार्च 2020 तक भोपाल में किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत मशीनिस्‍ट (सीएनसी ऑपरेटर), इलेक्‍ट्रीशियन, फिटर-मेकेनिकल, रे‍फ्रिजरेशन एण्‍ड एयर कंडीशनिंग, वेल्डिंग, सोलार पीवी इन्‍सटॉलर (सूर्यमित्र), प्‍लंबिंग, कम्‍प्‍युटर हार्डवेयर एंड नेटवर्किंग, केमरामेन एवं एडिटर, डाटा इन्‍ट्री ऑपरेटर, आफिस एक्जिक्‍यूटिव, सिलाई मशीन ऑपरेटर, दो, चार पहिया वाहनों एवं ट्रैक्‍टर की मरम्‍मत एवं रखरखाव का नि:शुल्‍क प्रशिक्षण दिया जाएगा।
    नि:शुल्‍क कौशल प्रशिक्षण हेतु आवेदक की न्‍यूनतम आयु 18 वर्ष से अधिक एवं 35 वर्ष से कम तथा न्‍यूनतम योग्‍यता 8वीं कक्षा उर्त्‍तीण हो, आवश्‍यक है। साक्षात्‍कार हेतु सुबह 11 बजे से सांय 4 बजे तक आधार कार्ड, शैक्षणिक योग्‍यता, जाति प्रमाण पत्र, मूल निवासी प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र के साथ शामिल हुआ जा सकता। प्रशिक्षण लगभग 3 माह की अवधि का होगा एवं चयन साक्षात्‍कार द्वारा किया जाएगा।
    ऐसे आवेदनकर्ता जो साक्षात्‍कार में उपस्थित नही हो सकते हो वे अपना आवेदन निर्धारित प्रारूप में अथवा बायोडाटा ई-मेल द्वारा rahul.tiwari@crispindia.com  (मोबाईल नंबर 9893404034, 9340799975) पर भेज सकते है। विस्‍तृत जानकारी वेबसाईट www.crispindia.com  पर देखी जा सकती है।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.