Type Here to Get Search Results !

रीजन कांफ्रेंस में लायंस क्लब बड़वानी सिटी को मिले 11 अवार्ड

लायन डॉ. कविता भदोरिया श्रेष्ठ और लायन राम जाट सर्वश्रेष्ठ अवार्ड से सम्मानित


लायंस क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3233 G-1 के रीजन-6 के रीजन चेयरपर्सन लायन प्रदीप पंडित ने अपनी रीजन कॉन्फ्रेंस का आयोजन धामनोद के आर.के. गेलेक्सी, गुरुकुल में किया। क्लब उपाध्यक्ष लायन अनिल जोशी ने बताया कि मुख्य अतिथि पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन भावना शाह (मुंबई), मुख्य अतिथि प्रथम वोइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन डॉ. ईश्वरलाल मूंदड़ा व उद्घाटनकर्ता डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन अजयसिंह सेंगर थे।
     कार्यक्रम में अतिथियों के साथ मंच पर तीनों जोन चेयरपर्सन लायन राम जाट, लायन मनोज सिंघल व लायन मनीष रावका, केबिनेट सेक्रेटरी लायन प्रदीप काबरा, ट्रेसरार लायन सुशील गोखरू के साथ कॉन्फ्रेंस चेयरपर्सन लायन मनोज नाहर उपस्थित थे।
    कार्यक्रम में लायंस क्लब बड़वानी सिटी की अध्यक्ष लायन डॉ. कविता भदोरिया को श्रेष्ठ अध्यक्ष व श्रेष्ठ बेनर प्रजेंटेसन का अवार्ड, सचिव लायन नीना जैन को श्रेष्ठ गतिविधि, कोषाध्यक्ष लायन जया शर्मा को सर्वश्रेष्ठ उपस्थिति, लायन राम जाट को सर्वश्रेष्ठ जोन चेयरपर्सन और सर्वश्रेष्ठ नेत्रदान गतिविधि, लायन के.टी. मंडलोई, लायन महेश जोशी व  लायन संतोष भावसार को सेवा रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया।
    उपाध्यक्ष लायन डॉ. दिलीप माहेश्वरी ने बताया कि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एवं मुख्य अतिथि भावना शाह ने मंच से लायंस क्लब बड़वानी सिटी के सेवा कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि लायंस क्लब बड़वानी के सदस्य जरुरतमंदो के बीच पहुँचकर उनके चेहरों पर मुस्कराहट लाने के लिए जो सेवा कार्य करते है वह प्रशंसनीय है। डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन अजयसिंह सेंगर ने लायन राम जाट को उनके सेवा कार्यों के लिए इंटरनेशनल सर्टिफिकेट से और वोइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन आई.एल. मूंदड़ा  ने इंटरनेशनल पिन लगाकर सम्मानित किया।
    लायंस क्लब बड़वानी सिटी की इस उपलब्धि पर क्लब सदस्यों व पदाधिकारियों ने बधाई देकर हर्ष व्यक्त किया। कार्यक्रम में पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन परविंदरसिंह भाटिया, लायंस क्लब धामनोद, धार, ज्ञानपुरा, सेंधवा, महेश्वर, अंजड, राजपुर, बाकानेर, मनावर, कुक्षी व अलीराजपुर क्लब के लायन सदस्य उपस्थित थे। संचालन लायन राजेश पारिख ने और आभार धामनोद क्लब अध्यक्ष लायन सोनू गांधी ने किया।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.