Type Here to Get Search Results !

रायसेन जिले में 4916 व्यक्ति होम कोरेन्टाईन

राजस्थान से आए 15 व्यक्ति जिला चिकित्सालय में बने आईसोलेशन सेंटर में भर्ती


नोवेल कोरोना कोविड-19 संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जिले में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं। जिले में बाहर से आने वाले सभी लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है तथा उन्हें सभी आवश्यक सावधानियां बरतने की समझाईश दी जा रही है। कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव तथा सीईओ जिला पंचायत एवं नोडल अधिकारी श्री अवि प्रसाद ने बाहर से आने वाले लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कराने तथा भोजन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बाहर से आने लोगों के लिए छात्रावासों सहित अन्य भवनों में आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
    मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि रायसेन जिले में 4916 यात्रियों को होम कोरेन्टाईन किया गया है। जिसमें विकासखण्ड सांची में 145, गैरतगंज में 455, बेगमगंज में 1207, सिलवानी में 1432, उयपुरा में 142, बरेली में 582 तथा औबेदुल्लागंज में 953 यात्री शामिल हैं। उन्होंने जानकारी दी कि वरिष्ठ कार्यालय से विदेश यात्रा कर रायसेन आए नवीन 40 यात्रियों की सूची प्राप्त हुई है जिनकी जांच के लिए टीमों को भेजा गया है। राजस्थान कोटा से आने वाले 15 व्यक्तियों को जिला चिकित्सालय में बनाए गए आईसोलेशन सेंटर में भर्ती कराया गया है।


 गौहरगंज अनुभाग में 161 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण, 954 लोग होम कोरेन्टाईन

    गौहरगंज एसडीएम श्री विनीत तिवारी ने जानकारी दी कि कंट्रोल रूम में बाहर से 24 लोगों के आने की सूचना प्राप्त होने पर रेपिड रिस्पांस टीम द्वारा उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया गया जिसमें सभी स्वस्थ्य पाए गए। टीम ने बाहर से आए सभी लोगों को 14 दिनों तक होम कोरेन्टाईन में रहने की समझाईश दी। अनुभाग में स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से 3355 गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को खाद्यान्न का वितरण किया गया। ब्लॉक मेडिकल आॅफीसर से प्राप्त जानकारी अनुसार 30 मार्च को 161 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए होम कोरेन्टाईन किया गया। अनुभाग में अभी तक कुल 954 लोगों को होम कोरेन्टाईन किया गया है।


उदयपुरा तहसील में 201 लोगों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण

     उदयपुरा तहसीलदार ने बताया कि तहसील के अंतर्गत अन्य जिलों तथा प्रदेशों से आए 201 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया है तथा सभी स्वस्थ्य है। तहसील क्षेत्र में ग्राम पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा ग्रामवासियों को कोरोना वायरस संक्रमण के लक्षण एवं उससे बचाव के लिए जरूरी सावधानियों की जानकारी दी जा रही है। नगर परिषद उदयपुरा के तहत लगभग 150 निर्धन एवं बेसहारा लोगों को समाजसेवियों तथा जनसहयोग से भोजन उपलब्ध कराया गया। इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में बाहर से आने वाले प्रवासी मजदूरों को पंचायत द्वारा भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है।


बाहर से आए 44 लोगों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण

    गैरतगंज एसडीएम सुश्री प्रियंका मिमरोट ने जानकारी दी कि कंट्रोल रूम, हल्का पटवारियों तथा पंचायत सचिवों के माध्यम से अनुभाग में 44 लोगों के अन्य जिलों तथा प्रदेशों से आने की सूचना प्रदान हुई। जिसके रेपिड रिस्पांस टीमों द्वारा संबंधित ग्राम करमोदी, आलमपुर, भानपुरगंज, सकतपुर, बाढेर, वादेर, सुकर्रा, रम्पुराकलां, लबाझिर, अंधियारी तथा पटीमानक चैक पहुंचकर बाहर से आए लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा उनके 14 दिनों तक होम कोरेन्टाईन रहने की समझाईश दी गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गैरतगंज में 25 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा सभी स्वस्थ्य पाए गए। अनुभाग में जनसहयोग के माध्यम से प्रशासन द्वारा निर्धन एवं बेसहारा लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है।  


राजस्थान से आए 15 व्यक्ति आईसोलेशन सेंटर में भर्ती

    रायसेन एसडीएम श्रीमती मिशा सिंह ने जानकारी दी कि अनुभाग के अंतर्गत पुणे, महाराष्ट्र एवं गुजरात से आने वाले लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण रेपिड रिस्पांस टीम द्वारा किया गया। जिसमें सभी स्वस्थ्य पाए गए। इसके साथ ही राजस्थान कोटा से आने वाले 15 व्यक्तियों को जिला चिकित्सालय में बनाए गए आईसोलेशन सेंटर में भर्ती कराया गया है। प्रशासन द्वारा लगभग 140 निर्धन, बेसहारा लोगों के लिए भोजन व्यवस्था कराई गई।
    उन्होंने जानकारी दी कि गुजरात से ट्रक के माध्यम से आए 45 व्यक्तियों का सांची स्वास्थ्य केन्द्र में परीक्षण किया गया जिसमें सभी स्वस्थ्य पाए गए। प्रशासन द्वारा उन्हें रायसेन में भोजन कराया गया तथा वाहन की व्यवस्था कराकर उनके ग्राम सिलवानी पहुंचाया गया। इसी प्रकार देवास की ओर से पैदल आ रहे 15 व्यक्तियों को भोजन कराकर सिलवानी पहुंचाया गया। भोपाल की ओर से आ रहे 12 लोगों को भी भोजन कराकर उनके निवास तक छोड़ा गया।


बेगमगंज अनुभाग में बाहर से आए 06 लोगों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण 

    बेगमगंज एसडीएम श्री संजय उपाध्याय ने जानकारी दी कि अनुभाग के ग्राम भुरेरू में दिल्ली, भोपाल से 06 लोगों के आने की सूचना प्राप्त होने पर रेपिड रिस्पांस टीम द्वारा उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिसमें सभी स्वस्थ्य पाए गए। इसके अतिरिक्त रेपिड रिस्पांस टीम द्वारा 20 लोगों का भी स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। बेगमगंज नगर पालिका क्षेत्र में जन सहयोग से 750 भोजन पैकेट निर्धन, बेसहारा लोगों को वितरीत किए गए।


सिलवनी अनुभाग में 248 लोगों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण

    सिलवानी एसडीएम ने जानकारी दी कि अनुभाग के अंतर्गत 248 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा उनमें कोविड-19 संक्रमण का कोई लक्षण नहीं पाया गया। एहतियातन सभी को 14 दिनों तक घरों में रहने की हिदायत दी गई है। सिलवानी नगर क्षेत्र के सभी शासकीय कार्यालय में नगरपरिषद द्वारा सेनेटाईजेशनकराया गया। नायब तहसीलदार बम्होरी के निर्देशन में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बम्होरी में 10 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया तथा सभी स्वस्थ्य पाए गए।


बरेली अनुभाग में 648 लोग होम कोरेन्टाईन

    बरेली एसडीएम श्री बृजेश रावत ने जानकारी दी कि अनुभाग इंदौर तथा भोपाल से 47 लोगों के आने की सूचना प्राप्त होने पर रेपिड रिस्पांस टीम द्वारा गांवों में जाकर उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिसमें सभी स्वस्थ्य पाए गए। इसके अतिरिक्त सूरत से गौहरगंज होते हुए इलाहाबाद जा रहे मजदूर वर्ग के 40 लोगों का बरेली में प्राथमिक स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इन सभी के ठहरने तथा भोजन की व्यवस्था बारना स्कूल बरेली में की गई है। लॉक मेडिकल आफीसर ने जानकारी दी कि 30 मार्च को 82 लोगों को होम कोरेन्टाईन किया गया है, इस प्रकार अब तक कुल 648 लोग होम कोरेन्टाईन हैं। बाड़ी तहसील के अंतर्गत रेपिड रिस्पांस टीमों द्वारा मालझिर, सनखेड़ा मनकापुर, गुगलवाड़ा, खपरिया, शिवतला, सिलगेना ग्राम में बाहर से आए लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए उन्हें 14 दिनों तक होम कोरेन्टाईन में रहने की समझाईश दी गई।


कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को किया जागरूक

    देवरी तहसीलदार ने जानकारी दी कि नोवेल कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए नागरिकों सोशल डिस्टेसिंग सहित सभी सावधानियां बरतने के लिए जागरूक किया जा रहा है। साथ ही सब्जी, दूध एवं किराना विक्रेताओं को निर्देशित किया गया है कि वे अपना व्यापार निर्धारित समय में करें तथा इस दौरान अधिक लोगों को एकत्रित नहीं होने दें तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित करें। देवरी तहसील में 28 मजूदरों को भोजन कराकर उनके गंतव्य स्थलों पर रवाना किया गया।
 


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.