राज्य सरकार द्वारा कोरोना वायरस ( कोविड 19 ) के नियंत्रण एवं बचाव हेतु आमजन में सोशल डिस्टेंस बनाए रखने की प्राथमिकता को ध्यान में रखते हुए राज्य में स्थित विभिन्न राष्ट्रीय उद्यानों / अभ्यारण में आमजन के प्रवेश पर आगामी आदेश तक रोक लगाई गयी है। इन राष्ट्रीय उद्यानों / अभ्यारण में मनोरंजन और पशु पक्षियों को देखने की ललक से स्थानीय लोगों और सैलानियों का एकत्रीकरण होता है। जिसके कारण कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलने का खतरा बढ़ जाता है। जनस्वास्थ्य को देखते हुए जनहित में आगामी आदेश तक इन राष्ट्रीय उद्यानों / अभ्यारण में आमजन के प्रवेश पर रोक रहेगी।
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.