नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को ध्यान में रखते हुए प्रदेश की सभी राज्य खेल अकादमियों में 31 मार्च तक अवकाश घोषित कर दिया गया है।
इस संबंध में खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा निर्देश जारी किये गये हैं। प्रदेश की राज्य खेल अकादमी के सभी बोर्डिंग एवं डे-बोर्डिंग खिलाड़ियों को 31 मार्च तक अवकाश दिया गया है। सभी खेल परिसरों में 31 मार्च तक सभी प्रकार की खेल गतिविधियां स्थगित रहेंगी। विभाग द्वारा 31 मार्च तक किसी भी खेल गतिविधि का आयोजन नहीं किया जायेगा। सार्वजनिक स्थलों, खेल मैदानों तथा खेल परिसरों में एक ही स्थान पर खिलाड़ियों एवं आमजनों के समूहों में एकत्रित होने के कारण कोरोना वायरस के संभावित संक्रमण को रोकने के लिए यह निर्णय लिया गया है।