राज्य कौल्डचैन अधिकारी इंजी. विपिन श्रीवास्तव द्वारा अशोकनगर जिले का भ्रमण किया गया। भ्रमण दल में यूनीसेफ से श्री विकास द्विवेदी, डब्ल्युएचओ से डॉ. शेखावत, चाई से हैरिस अलवी उपस्थित रहे। साथ में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.जे आर त्रिवेदिया, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एल डी एस फुंकवाल, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री दीपक सिसौदिया, जिला वैक्सीन स्टोर कीपर श्री के पी साहू, जिला वैक्सीन एण्ड कौल्डचैन मैनेजर श्री पंकज शर्मा, आरआईडीएम श्री नरेश रघुवंशी साथ रहे--
राज्य कौल्डचैन अधिकारी द्वारा जिला चिकित्सालय के एमसीएच का भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान कौल्डचैन कक्ष सूक्ष्म निरीक्षण किया गया, जिसमें वैक्सीन का स्टॉक, ईविन की समीक्षा व स्टॉक एवं वितरण रजिस्टर अपडेटेड पाये गये। माइक्रोप्लान रिवाईज करने संबंधी निर्देश दिये गये। जिला वैक्सीन स्टोर का निरीक्षण किया गया ,निरीक्षण में सभी रिकॉर्ड अपडेटेड पाये गये, जिले के समस्त उपकरण और टैम्प्रेचर लॉगर अद्यतन पाये गये जिसका विवरण एनसीसीएमआईएस व ईविन में सही पाया गया। जिले की ‘‘सिक नेस रेट‘‘ शून्य पाई गई, जिस पर दल द्वारा संतोष व्यक्त किया। प्रत्येक जिले के समस्त फोकल पाईंट इंचार्ज को निर्देशित किया गया कि संबंधित के पास अनिवार्यतः एव्हीडी प्लान एवं सुपरविजन प्लान होना अनिवार्य है अन्यथा संबंधित सीसीएच के खिलाफ कार्यवाही की जावे। प्रत्येक सीसीएच अपने क्षेत्रांतर्गत आने वाली समस्त एएनएम को सूचित करें कि अपडेटेड ड्यूलिस्ट प्रदाय करने पर ही वैक्सीन दी जावेगी, मौखिक मांग अनुसार एएनएम को वैक्सीन नही दी जावेगी। जिले में कौल्डचैन टैक्नीशियन का पद रिक्त है ,इस हेतु एक प्रस्ताव बनाकर कलेक्दर दर पर टैक्नीशियन को पदस्थ करने हेतु प्रस्ताव भेजा जावे। बिल्डिंग मरम्मत हेतु अपने इंजीनियर से मूल्यांकन कराकर पीडब्ल्युडी को दिया जावे एवं भोपाल जानकारी भेजी जावे। जिले स्तर पर टीकाकरण संबंधित विगत् 7 साल का रिकार्ड अद्यतन पाया गया। इस हेतु बिजिटिंगर रजिस्टर में टीप अंकित की गई। ईविन, एनसीसीएमआईएस एवं समस्त मैप कौल्डचैन रूम में चश्पा पाये गये। राज्य कौल्डचैन अधिकारी द्वारा जिले के समस्त फोकल पाईंट पर ई कौल्डचैन लेख हेतु उल्लेख किया। पिंक वैक्सीन कैरियर 8 मार्च से पूर्व अनिवार्यतः उपलब्ध कराकर राज्य स्तर पर सूचित किया जावे। एव्हीडी के माध्यम से आईएफए टैबलेट एवं सीरप वितरण हेतु एव्हीडी बैग वितरण किया गया। ब्लाक ईसागढ में कौल्डचैन हैण्डलर्स श्री ए के राजौरिया का कार्य असंतोषप्रद पाया गया। राज्य कौल्डचैन अधिकारी द्वारा संबंधित को कारण बताओं नोटिस हेतु लेख किया गया। जिले में कुछ थर्मामीटर खराब पाये गये ,क्रय हेतु सीएमएचओ को अवगत् कराया गया। जिले में 10 वर्ष पुराने जितने भी उपकरण उपलब्ध है उसकी जानकारी संचालनालय भेजी जावे जिससे नवीन उपकरणों की प्रदायगी की जा सके। जितने भी उपकरण खराब है उन्हे कण्डम घोषित करके नियमानुसार नीलामी किया जावे।
राज्य कौल्डचैन अधिकारी का भ्रमण -
Monday, March 09, 2020
0
Tags