प्रेक्षक श्री एस.सी. आर्य ने नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायतों की फोटो युक्त मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्यक्रम 2020 के कार्यों का अवलोकन किया
Mr. Suresh Prajapati (kolar ki dhadkan )--कोलार की धड़कन -Saturday, March 21, 20200
नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायतों की फोटो युक्त मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्यक्रम 2020 के तहत पुनरीक्षण के पर्यवेक्षक के लिए राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल द्वारा श्री एस.सी. आर्य आईएएस (सेवानिवृत्त) को प्रेक्षक नियुक्त किए गए है। प्रेक्षक श्री आर्य ने अलीराजपुर जनपद पंचायत में त्रिस्तरीय पंचायतों की फोटो युक्त मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्यक्रम 2020 के तहत बैठक के माध्यम से पुनरीक्षण कार्य के संबंध में जानकारी ली। उन्होने अब तक की कार्रवाई का जायजा लिया। इस अवसर पर एसडीएम श्री विजय कुमार मंडलोई, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री ए.के. जैन, तहसीलदार श्री तिलवारे, जनपद सीईओ श्री मनीष भंवर सहित पंचायतों की फोटो युक्त मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्यक्रम 2020 के तहत मैदानी स्तर पर कार्य करने वाला अमला उपस्थित था। इस अवसर पर प्रेक्षक श्री आर्य ने निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के संबंध में जानकारी देते हुए उक्त कार्य के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। इसके बाद प्रेक्षक श्री आर्य ने कलेक्टोरेट भवन स्थित वेंडर कक्ष का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायतों की फोटो युक्त मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्यक्रम 2020 के तहत पुनरीक्षण कार्य, ईपीक कार्ड बनाने सहित अन्य कार्यों का अवलोकन किया। तत्पश्चात उन्होंने निर्वाचन कार्यालय का अवलोकन करते हुए आयोग के दिशा निर्देशों की जानकारी साझा की।