06 करोड़ 23 लाख रूपये की लागत से होगा, होड़ा की माता मंदिर के जीर्णेद्धार एवं पहुँचमार्ग का निर्माण, पूर्व मुख्यमंत्री एवं तीन मंत्रियों द्वारा किया गया भूमिपूजन
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री दिग्विजय सिंह, जनसम्पर्क एवं धर्मस्व मंत्री श्री पी.सी. शर्मा, जिला प्रभारी मंत्री श्री जयवर्द्धन सिंह, ऊर्जा मंत्री श्री प्रियव्रत सिंह ने राजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत खिलचीपुर तहसील के ग्राम होड़ा की माता मंदिर में धर्मस्व विभाग द्वारा स्वीकृति 06 करोड़ 23 लाख रूपये की लागत से होने वाले मंदिर के जीर्णोद्धार, पहुँच मार्ग एवं सामुदायिक भवन निर्माण का विधिवत पूजन कर भूमिपूजन किया। यह कार्य हाउसिंग बोर्ड द्वारा किया जाएगा। पूर्व में अतिथियों द्वारा माँ होड़ा की माता के दर्षन कर पूजा अर्चना की इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक श्री बापूसिंह तंवर, ब्यावरा विधायक श्री गौवर्धन दांगी, पूर्व सांसद श्री नारायण सिंह आमलाबे, श्री जगदीश दांगी, झालावाड़ के श्री कैलाश मीणा सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण कलेक्टर सुश्री निधि निवेदिता, एस.पी. श्री प्रदीप शर्मा, एस.डी.एम. श्री प्रकाश कस्बे सहित जिला एवं खण्ड स्तरीय अधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे। भूमि पूजन कार्यक्रम के पश्चात अंतिथियों द्वारा मंदिर परिसर में बाल कथा वाचन सुश्री अलकनन्दा जी द्वारा सुनाई जा रही भागवत कथा का पूजा भी किया। इस मौके पर उपस्थित जन समुह को सम्बोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री श्री दिग्विजय सिंह ने सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यो की सराहना करते हुए क्षेत्र में बांध बनवाने, मंदिर परिसर में पुलिस चौकी स्थापित करने, किसानो के लिये हर सुविधा मुहैया कराने का आश्वासन दिया। उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा गौवंश की सुरक्षा के लिये 1000 गौशालाओं बनाने का लक्ष्य रखा है। पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा संविदा कर्मियो अतिथि शिक्षको आदि को भी उनके हित में निर्णय लेने का आश्वासन दिया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जनसम्पर्क मंत्री श्री पी.सी. शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार धर्म की सरकार है। सरकार द्वारा अपने 365 दिन के कार्यकाल में 365 वचनों को पूरा किया गया है। उन्होने कहा कि सरकार द्वारा प्रदेश मे 22 हजार मंदिरों के पुजारियों का मानदेय बढ़ाया गया है। साथ ही 350 कि.मी. राम वन गमन पथ तथा श्री लंका मे सीता माता मंदिर का निर्माण कराने एवं नर्मदा परिक्रमा के 18 स्थानों पर तीर्थ यात्रियों के लिये विश्राम गृह बनाने का निर्णय लिया गया है, जिसका कार्य शीघ्र ही प्रारम्भ किया जा रहे है। उन्होने सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यो की जानकारी दी। पूर्व में जिला प्रभारी मंत्री श्री जयवर्द्धन सिंह एवं ऊर्जा मंत्री श्री प्रियव्रत सिंह ने सरकार द्वारा अभी तक किये गये कार्यो की जानकारी देते हुए। क्षेत्र के विकास के लिये किये जाने वाले कार्यो की जानकारी दी। प्रारम्भ में क्षेत्रीय विधायक श्री बापू सिंह तंवर ने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराते हुए होड़ा की माता मंदिर क्षेत्र में डी.पी. स्थापित करने विद्युत उपकेन्द्र स्थापित कराने तालाब एवं बांध निर्माण तथा घोड़ा पछाड़ तक सड़क निर्माण की मांग रखी। कार्यक्रम के अन्त में सरपंच द्वारा सभी अतिथियों को आभार व्यक्त किया गया।
|