ड्रग निर्माता और सप्लायर एसोसिएशन के साथ बैठक सम्पन्न
नियंत्रक खाद्य एवं औषधि प्रशासक ने सभी दवा निर्माताओं और सप्लायर एसोसिएशन के साथ बैठक कर निर्देशित किया है कि नोबल कोरोना वायरस की बीमारी के चलते कहीं भी दवा और मास्क सप्लाई में कमी नहीं होना चाहिए। खाद्य एवं औषधि कार्यालय में सम्पन्न हुई बैठक में दवा एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने शासन की मंशा अनुरूप ही कारोबार करने का भरोसा दिलाया।
बैठक में बताया गया कि व्यापक रूप से दवाइयां और मास्क उपलब्ध रहें इसके लिए सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से चलती रहें। इसके साथ ही यह भी निर्देश दिए गए कि कोई भी दवा निर्माता और विक्रेता इन दवाओं को एमआरपी से ऊपर ना विक्रय करें साथ ही इसके भंडारण के संबंध में भी दिशा निर्देश दिए गए जिससे कोई भी दवा विक्रेता या कंपनी मास्क, दवाइयों का अधिक भंडारण ना करें। एसोसिएशन से कहा गया है कि सप्लाई सुचारू रखें जिससे सभी व्यक्तियों को समान रूप से मास्क, दवाइयां उपलब्ध होती रहे सभी निर्माता कंपनियां भी इनका उत्पादन लगातार जारी रखें और आवश्यकता पड़ने पर तुरंत सप्लाई सुनिश्चित करें। नियंत्रक खाद्य एवं औषधि श्री रविंद्र सिंह, ड्रग सप्लायर, निर्माता एसोसिएशन के अधिकारियों के साथ ही सभी दवा एसोसिएशन के पदाधिकारी भी बैठक में उपस्थित रहे।
संयुक्त नियंत्रक खाद्य औषधि श्री नागेंद्र ने बताया कि सभी से व्यापक चर्चा करने के बाद सभी एसोसिएशन ने इस संबंध में अपनी सहमति प्रकट की है।