सेटेलाईट प्रशिक्षण में बताया कोरोना वाइरस से कैसे बचे, आशा, आशा सहयोगी, एएनएम ने अधिकारियो के साथ लिया प्रशिक्षण
कोरोना वाइरस को लेकर आज सीहोर सहित ब्लॉक मुख्यालय के समस्त उत्कृष्ट विद्यालयों में इडूसेट ( सेटेलाईट ) प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रशिक्षण सेटेलाईट के माध्यम से प्रदान किया गया। भोपाल से प्रशिक्षण में प्रमुख सचिव लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग मध्यप्रदेश, स्वास्थ्य आयुक्त मध्यप्रदेश सहित जिला एवं ब्लॉक मुख्यालयों पर आशा सहयोगी, आशा कार्यकर्ताएं, एएनएम, सुपरवाईजर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर सहित विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
स्वास्थ्य आयुक्त द्वारा जानकारी दी गई कि कोरोना संक्रमण का कोई भी पॉजिटिव मरीज आज दिनांक तक प्रदेश में नहीं मिला है। किंतु हमें पूरी सावधानी बरतनी है जिससे कि यह संक्रमण हमारे प्रदेश में दाखिल न हो सकें। इस हेतु चिन्हित देशों की यात्रा से लौटे यात्रियों की 28 दिवसों तक घर पर सघन निगरानी की जानी है, यदि उनमें बीमारी के लक्षण दिखाई देते है तो उनके नमूने जांच हेतु लिए जाने है। प्रशिक्षण में यह जानकारी भी दी गई कि इससे डरने नहीं बल्कि सावधानी बरतने की जरूरत है। प्रशिक्षण के अंत में भोपाल से प्रशिक्षण में शामिल विशेषज्ञों द्वारा मैदानी कर्मचारियों के सवालों के जवाब भी दिए गए।
कोरोना वायरस संक्रमण के लक्षणों में खांसी, बुखार, सांस लेने में तकलीफ शामिल है। इससे बचने के लिए जिस व्यक्ति में खांसी, जुकाम, या बुखार के लक्षण हो उससे दूरी बनाएं। हाथ मिलाने के बजाए नमस्ते करें। छींकते और खांसते समय नाक और मुंह को ढके, ढकने में प्रयोग किए गए टिशू को किसी बंद डिब्बे में फेंक दें। भीड़ वाले जगह से बचें अनावश्यक यात्रा ना करें। नियमित रूप से साबुन और पानी से हाथ धोएं। सावधानी रखें कोरोना वायरस से बचें खांसी, बुखार या सांस लेने में परेशानी है तो शासकीय चिकित्सकों से उपचार लें। अधिक जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 104 पर संपर्क करें।