Type Here to Get Search Results !

फसल कटाई के संबंध में सावधानी बरतने दिशा-निर्देश जारी

रबी वर्ष 2019-20 अंतर्गत आयोजित फसल कटाई प्रयोग समय सीमा में करने हेतु ग्रामीण कृषि विस्‍तार अधिकारियों को लॉकडाऊन की स्थिति में नोबल कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी हेतु जारी निर्देशों के अनुसार सावधानी बरतते हुये निर्धारित समय-सीमा में फसल कटाई प्रयोग कराये जाने हेतु कलेक्‍टर श्री एस.विश्‍वनाथन द्वारा अनुमति प्रदान की गई हैं।
    उन्‍होंने बताया कि ग्रामीण कृषि विस्‍तार अधिकारियों को निर्देशित किया गया हैं कि वे अपने क्षेत्र अंतर्गत आने वाले समस्‍त ग्रामो में कृषकों को कोरोना महामारी के संबंध में जागरूक करते हुये फसल कटाई व अन्‍य कृषि एवं सामाजिक कार्य करते समय पर जागरूक किया जाना सुनिश्चित करें।
    उन्‍होंने बताया कि जारी निर्देशों के अनुसार किसान भाई फसल कटाई मे लगे श्रमिकों से कम से कम 1 मीटर की दूरी बनाये रखे, अलग-अलग कियारियों में कटाई करें और अपने चेहरे को ढककर रखें। किसान भाई एवं श्रमिक फसल कटाई हेतु उपयोग होने वाले औजारों जैसे-दराती, हसिया, खुरपी, फावड़ा, रस्‍सी आदि किसी से साझा न करें यदि साझा करना पड़े तो इन औजारों को नीम या साबुन के पानी या फिनायल आदि से सेनेटाईज करें और उन्‍हे धूप में रखें। उन्‍होंने बताया कि सब्‍जी एवं दूध आदि को मण्‍डी अथवा डेयरी मे बेचने जायें तो अन्‍य लोगो से पर्याप्‍त दूरी बनाकर रखें, मास्‍क अवश्‍य लगाये, सैनेटाईजर से हाथ साफ करते रहें तथा अपने चेहरे को न छुएं। सामाजिक दूरी बनाकर रखें तथा विभिन्‍न प्रकार के सामाजिक आयोजनो जैस- उघापन, जागरण आदि को यथासंभव स्‍थगित कर दें। धूप एवं डिहाईड्रेशन से बचने के लिये सिर ढककर रखें, पर्याप्‍त पानी पीते रहें और सरकार द्वारा समय पर जारी एडबाईजरी का पूर्णत: पालन करें।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.