सेम फ्री राजगढ़ अभियान के अन्तर्गत वंदना वर्मा माता कला बाई पिता करण सिंह के बच्चे को पटवारी ज्ञानसिंह द्वारा गोद लिया गया। कार्यकर्ता द्वारा बच्चें की मालिष की गई नाष्ता भोजन करवाया गया थर्ड मील दिया गया। घर जाकर भोजन करवाया हर सप्ताह गृहभेट की गई सप्ताह में दो बार आयरन सिरप पिलाई गई विधि प्रदर्षन करने माँ को दिखाया गया कि बच्चे को अलग प्रकार के व्यजंन बनाकर खिलाऐं बच्चे को साफ सफाई से रखें बच्चें का प्रति सप्ताह वजन लिया गया माँ को स्वच्छता की जानकारी दी गई बच्चें का समय पर टीका लगाया गये सेमफ्री पालक द्वारा प्रोटीनेक्स पावडर मूगफली के दाने नारियल तेल दूध आदि की सहायता की गई। इन सब प्रयासों से वंदना को सेम फ्री से मुक्त करने में सफलता मिली वर्तमान में उसका एम.यू.सी. माप 12.9 हो चुका है।
पौष्टिक भोजन और मालिश से दूर हुआ वंदना का कुपोषण (खुशियों की दास्तां) -
Friday, March 06, 2020
0
Tags