Type Here to Get Search Results !

पलाश कोठी, टाईगर गढ़ रिसोर्ट से हटाया गया अतिक्रमण

उमरिया ----ताला स्तिथ कोठी रिसोर्ट द्वारा शासकीय भूमि खसरा नंबर 97 रकबा 0.223 हे. बाड़ी लगाकर अतिक्रमण किये जाने पर नायब तहसीलदार वृत्य ताला के राजस्व प्रकरण क्रमांक द्वारा पारित बेदखली आदेश के परिपालन में मौके पर तहसीलदार मानपुर, नायब तह सील दार ताला, रायपुर व इंदवार, एवं अन्य राजस्व अमले की उपस्थिति में बाड़ी हटाकर अतिक्रमण हटाया गया। अतिक्रामक को अधिरोपित जुर्माना जमा करने हेतु निर्देशित किया गया। उक्त शासकीय भूमि में आवागमन हेतु अतिक्रामक की भूमि से रास्ता प्रचलित हैं। जिस पर निर्देशित किया गया कि शासकीय भूमि हेतु रास्ता बंद न किया जाए। किसी तरह की बाड़ी भी न रखी जाए।
    इसी तरह ग्राम रन रनछा पटवारी हल्का डोभा स्थित टाईगर रिसोर्ट द्वारा शासकीय भूमि 402/1 रकबा 0.542 हे. के अंश भाग पर बाउंड्री वाल एवं गेट बनाकर किये गए अतिक्रमण को मौके से तहसीलदार को मौके से तहसीलदार मानपुर, नायब तहसील दार, ताला, रायपुर, इंदवार, हल्का पटवारी, पुलिसबल एवं रिसोर्ट प्रबंधक की उपस्थिति में पूर्व से सूचना दिए जाकर अतिक्रमण हटाया गया एवंअतिक्रामक पर अधिरोपित जुर्माना जमा किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.