भारतीय रेलवे चलाएगी पार्सल एक्सप्रेस ट्रेन
भारतीय रेल्वे ने टोटल लॉकडाउन में आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सुगम एवं सरल बनाने के लिये देश एवं प्रदेश के विभिन्न स्थानों से छोटे पार्सलों के लिये पार्सल एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।
प्रमुख सचिव खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण श्री शिवशेखर शुक्ला ने बताया है कि लॉकडाउन के दौरान जल्दी खराब होने वाली वस्तुओं जैसे सब्जी, फल, अण्डे तथा खान-पान की अन्य सामग्री की सप्लाई-चैन बनाएं रखने के लिये इन मालगाड़ियों का वृहद स्तर पर उपयोग किया जा सकता है। ये ट्रेन आवश्यकतानुसार पॉइंट टू पॉइंट भी चलायी जा सकती हैं।
पार्सल एक्सप्रेस ट्रेन की विस्तृत जानकारी देने के लिये क्षेत्र के अनुसार सम्पर्क अधिकारी नियुक्त किये गये हैं। जिला कलेक्टर पार्सल द्वारा सामान की बुकिंग के लिये अपने क्षेत्र के लिये नियुक्त अधिकारियों से समन्वय कर सकेंगे।
समन्वय अधिकारियों में श्री रजनीश कुमार, सीसीएम(फ्रेट मार्केटिंग) जबलपुर मोबाईल 9752415952, श्री बसंत शर्मा, सीनियर डीसीएम, जबलपुर मोबाईल 9752418950, श्री नवदीप अग्रवाल, सीनियर डीसीएम, भोपाल मोबाईल 9752416950, श्री संजय गुप्ता, डीसीएम, भोपाल मोबाईल 9752416953, श्री सुनील मीना, सीनियर डीसीएम रतलाम मों 97524-92950, श्री आर.के. शर्मा,, भुसावल 7219611950, सीनियर डीसीएम, झांसी डिवीजन (NCR) 9794838950, सीनियर डीसीएम, नागपुर डिवीजन (CR) 7219612950, श्री अवधेश शर्मा, महाप्रबंधन, म.प्र. राज्य नागरिक आपूर्ति, भोपाल 9406808485 के नाम शामिल है।