कलेक्टेर श्री तरूण पिथोड़े द्वारा जिला प्रशासन की जिला भोपाल में सभी लोगों को उनके घर में ही सुरक्षित रख होम डिलीवरी के माध्यम से घर-घर राशन पहुँचाने की सुविधा अब सक्रिय रूप से जमीनी स्तर पर दिखाई देने लगी है।
कल पूरे भोपाल में ई-कामर्स ग्रासरी स्टोर्स ने 2500 से अधिक घरों में होम डिलीवरी की गई। भोपाल में होम डिलीवरी सुविधा देने वाले स्टोर्स में कल से आज के लिए जोमेटो 550, बिगबास्केट 408, आनडोर में 320 सहित 2600 होम डिलीवरी होने वाले आर्डर प्राप्त हुये है। आज इन स्टोर्स ने देर रात कार्य कर 3 हजार से अधिक होम डिलीवरी करने का लक्ष्य रखा है।
जिला प्रशासन लगातार इन स्टोर्स से बात करके लोगों को उनका राशन नियमित और त्वरित गति से उपलब्ध कराने के लिए तत्पोर है। डीमार्ट जैसे रिटेल स्टोर्स को 24 घण्टे अपना स्टोर्स खुले रखने की अनुमति दी गई है। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करके सभी नागरिक इन स्टोर्स पर अपनी जरूरतों का सामान खरीद रहे है।
ऑनलाइन सप्लाई से 3 हजार आर्डर पूरे किए
Tuesday, March 31, 2020
0
Tags