विदिशा जिले में गुरुवार की प्रातः अचानक हुई ओलावृष्टि से गुलाबगंज ग्यारसपुर बासौदा तहसील के कुल 56 ग्राम की फसलें प्रभावित हुई हैं।
कलेक्टर पंकज जैन के द्वारा तत्काल राजस्व अधिकारियों को क्षति आकलन के लिए ग्रामों की ओर रवाना किया था। अपर कलेक्टर श्री वृंदावन सिंह ने बताया कि नियमानुसार प्रारंभिक चरण में नजरी आकलन सर्वे कार्य पूरा हो चुका है।
कलेक्टर डॉक्टर पंकज जैन ने क्षतिग्रस्त फसलों की वाजिब स्थिति से अवगत होने हेतु प्रत्येक ग्राम के लिए एक एक सर्वे दल गठित किया है।
हरेक एक दल में पटवारी कृषि विस्तार अधिकारी (आर ए ई ओ) पंचायत सचिव तथा रोजगार सहायक दल में शामिल किए गए हैं कलेक्टर पंकज जैन ने सभी सर्वे दल के सदस्यों को निर्देश दिए हैं कि क्षतिग्रस्त फसल का आकलन खेत पर जाकर करें कोई भी पीड़ित कृषक सर्वे से वंचित ना हो का पूरा ध्यान रखा जाए उन्होंने सर्वे के दौरान पीड़ित कृषक भी उपस्थित हो सके ऐसी व्यवस्था क्रियान्वित करने के निर्देश दिए हैं।
ओलावृष्टि से 56 ग्रामों की फसलें प्रभावित
Saturday, March 21, 2020
0