विश्व कोरोना से लड़ने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है. इसके इलाज और टीका के लिए हर देश प्रयास कर रहा है. देश में कोरोनावायरस की समस्या समय बीतने के साथ विकराल होती जा रही है. जिसको देखते हुए केंद्र सरकार देश में 21 दिनों के लॉकडाउन का ऐलान कर दिया है.
देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर बुधवार को 600 से ज्यादा हो गए,
जबकि अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है. आज कोरोना के 70 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 43 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. इस बीच कोरानावायरस से लड़ाई की तुलना 'महाभारत के युद्ध' से करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि 130 करोड़ महारथियों के बलबूते और सामाजिक दूरी बनाकर एवं घरों में रहकर देश इस युद्ध में जीत हासिल करेगा.
मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के लोगों से वीडियो कांफ्रेंसिग के जरिये संवाद में कहा, 'महाभारत का युद्ध 18 दिनों में जीता गया था. आज कोरोना के खिलाफ जो युद्ध पूरा देश लड़ रहा है, उसमें 21 दिन लगने वाले हैं. हमारा प्रयास है इसे 21 दिन में जीत लिया जाए.'
देश के करीब हर राज्य में कोरोना के मरीज पाए गए हैं. झारखंड और उत्तर पूर्वी के कुछ राज्यों को छोड़कर देश के हर राज्य में कोरोन के मरीज पाए गए हैं. खबर आ रही है कि ओडिशा में देश का सबसे बड़ा कोरोना अस्पताल बनने वाला है. ट्विट के द्वारा ये जानकारी दी गई है कि एक हजार बेड वाले भारत के पहले 2 अस्पताल ओडिशा में बनने वाले है. इन अस्पताल से कोरोना मरीज को काफी फायदा होने वाला है.