नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव और रोकथाम के उद्देश्य से प्रदेश के सभी स्कूलों में 31 मार्च 2020 तक अवकाश घोषित किया है। प्रदेश में कक्षा-10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएँ भी 31 मार्च, 2020 तक तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दी गई हैं। स्थगित परीक्षाओं के लिये माध्यमिक शिक्षा मण्डल संशोधित परीक्षा कार्यक्रम पृथक से जारी करेगा।
प्रदेश में कक्षा-5वीं और 8वीं में अध्ययनरत विद्यार्थियों की जिन विषयों की वार्षिक परीक्षा 19 मार्च, 2020 तक नहीं हो पाई है, उन विषयों में विद्यार्थियों के मासिक और अर्द्ध-वार्षिक आंतरिक मूल्यांकन में प्राप्त उपलब्धियों के आधार पर विद्यार्थियों को समग्र ग्रेड प्रदान किया जायेगा। प्रदेश के शासकीय, अशासकीय एवं अशासकीय अनुदान प्राप्त सभी स्कूलों में 20 मार्च 2020 और उसके बाद की तिथियों में कक्षा-1 से कक्षा-4 तथा कक्षा-6 एवं 7 में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिये जिन विषयों की वार्षिक परीक्षाओं का आयोजन 19 मार्च, 2020 तक नहीं हो पाया है, उन विषयों की वार्षिक परीक्षाओं का आयोजन भी तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया गया है।
कक्षा-1 से कक्षा-4 तथा कक्षा-6वीं और 7वीं की जिन विषयों की वार्षिक परीक्षा का आयोजन दिनांक 19 मार्च, 2020 तक नहीं हो पाया है, उन विषयों के संबंध में मासिक एवं अर्द्ध-वार्षिक आंतरिक मूल्यांकन में प्राप्त उपलब्धियों के आधार पर विद्यार्थियों का मूल्यांकन कर उन्हें नियमानुसार अगली कक्षा में प्रोन्नत किया जायेगा। जिन अशासकीय, अनुदान प्राप्त स्कूलों में वार्षिक परीक्षाएँ 19 मार्च, 2020 या इससे पहले सम्पन्न हो चुकी हैं, वे विद्यालय अपना वार्षिक परीक्षाफल नियमानुसार घोषित कर सकेंगे। प्रदेश के शासकीय, अशासकीय और अशासकीय अनुदान प्राप्त समस्त स्कूलों में कक्षा-9वीं और 11वीं में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिये 20 मार्च, 2020 से 31 मार्च, 2020 तक की परीक्षाएँ भी तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दी गई हैं।
नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव और रोकथाम के उद्देश्य से सभी स्कूलों में 31 मार्च 2020 तक अवकाश
Saturday, March 21, 2020
0
Tags