ग्लूकोमा सप्ताह पर आयोजित किया गया निःशुल्क जांच शिविर
ग्लूकोमा सप्ताह का आयोजन 08 से 14 मार्च 2020 तक किया जा रहा है। इस अवसर पर जिला चिकित्सालय स्थित नेत्र यूनिट में निःशल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 136 मरीजों ने अपना पंजीयन कराया। जांच के दौरान 2 मरीज ग्लूकोमा से पीड़ित पाए गए। जिला दृष्टिहीनता नियंत्रण अधिकारी डॉ.यू.के.श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि ग्लूकोमा सप्ताह के दौरान लोगों को नेत्र सुरक्षा के प्रति जागरूक करने कार्यषाला का आयोजन भी किया गया। जिला चिकित्सालय स्थित नेत्र यूनिट में निःषुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया जिसमें आंखों के अन्य बीमारियों से संबंधित तकरीबन 136 मरीजों ने अपना पंजीयन कराया जिसमें 02 मरीज ग्लूकोमा के पाए गए उन्हें जांच एवं उपचार की सलाह दी गई है। 35 मरीज एलर्जी से पीडित, मोतियाबिंद से संबंधित 03 मरीज चिन्हित किए गए जिन्हें ऑपरेशन के लिए कहा गया है। जांच के दौरान इनमैच्योर के 10 मरीज पाए गए। शेष मरीजों को दवा देकर उपचार किया गया। 35 से अधिक मरीजों का चष्मा लगाने की सलाह दी गई तथा आंखों का विशेष ध्यान रखने कहा गया। शिविर में नेत्र सहायक श्री के.सी.सोलंकी, श्री प्रभात जैन ने अपनी सेवाएं दी।