बड़वानी ----स्वच्छता जागरूकता को लेकर नेहरू युवा केंद्र बडवानी द्वारा मधुबन कॉलेज बडवानी में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम वक्ता के रूप में नेहरू युवा केंद्र के राष्ट्रीय युवा कोर श्री कोरस गहलोत ने स्वच्छता को लेकर सकारात्मक पहलुओं पर चर्चा की और बडवानी को स्वच्छता में नंबर वन बनाने के लिए सहयोग की अपेक्षा युवाओं से की।
इस दौरान डियर लाइफ के श्री गौतम हम्मड ने स्वच्छता एवं स्वास्थ्य के ऊपर अपने विचार प्रकट किए। जबकि मधुबन कॉलेज के प्राचार्य श्री राहुल मंडलोई ने वर्तमान में हो रहे हैं स्वच्छता कार्यक्रम पर समुचित जानकारी देते हुये उपस्थितो को स्वच्छता अभियान में सहयोग देने की शपथ भी दिलवाई। कार्यक्रम का संचालन श्री धीरेन्द्रसिंह ठाकुर द्वारा एवं आभार प्रदर्शन कुमारी शिवानी चोयल द्वारा किया गया। कार्यक्रम में रितेश गोले एव समस्त कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।
नेहरू युवा केन्द्र द्वारा स्वच्छता जागरूकता को लेकर संगोष्टी का आयोजन किया गया
Wednesday, March 11, 2020
0
Tags