दुखी-पीड़ित जनों की मदद के लिये आनन्द द्वार होगा कारगर - श्रीमती प्रिंयका दास
मुरेना ---कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने शुक्रवार को अपने कार्यालय में मानवता के साथी आनन्द द्वार अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर अभियान के सूत्रधार-संयोजक डॉ. सुधीर आचार्य, मास्टर ट्रेनर्स मध्यप्रदेश राज्य आनंद संस्थान मुख्य रूप से उपस्थित थे।
आनन्द द्वार की शुरुआत करते हुए कलेक्टर श्रीमती प्रिंयका दास ने कहा कि अब जिले में दुःखी, पीड़ित असहाय, और विभिन्न तरीकों से परेशान लोगों की यथा संभव मदद के लिए प्रदेश में पहली बार एक अनूठी पहल की जा रही है। जिसे हम आनन्द द्वार के रूप में जानेंगे। यह दुखी/पीड़ितजनों के लिए बहुत मददगार साबित होगा। यह प्रसन्नता की बात है कि मध्य प्रदेश राज्य आनंद संस्थान अध्यात्म विभाग के अन्तर्गत मुरैना आचार्य आनन्द क्लब द्वारा लगातार नवाचार के माध्यम से आनन्द के नूतन आयाम स्थापित किए जा रहे हैं। हम पहले भी प्रदेश का पहला फैमिली आनन्द शिविर नवाचार कर चुके हैं। इसी कड़ी में मानवता के साथी आनन्द द्वार अभियान शुरू किया जा रहा है। जिसमें मुरैना जिले में पंजीकृत सभी आनन्दकों के दरवाजे पर आनन्द द्वार मानवता के साथी इस तरह की नेम प्लेट लगेगी। जिससे उस क्षेत्र में पीड़ित दुखी परेशान व्यक्ति उस दरवाजे पर जाकर मदद प्राप्त कर सके। इस नवाचार को हमने मास्टर ट्रेनर सुधीर आचार्य के सहयोग से तैयार किया है, और इसके सफल क्रियान्वयन एवं प्रचार-प्रसार का दायित्व आचार्य आनन्द क्लब मुरैना नोडल अधिकारी रामकुमार सिंह तोमर को सौंपा गया है। इस अवसर पर डॉक्टर सुधीर आचार्य में योजना की विस्तार से जानकारी दी। शुभारंभ अवसर पर आनन्दक श्याम सिकरवार, जिला संपर्क व्यक्ति बालकृष्ण शर्मा, दुष्यंत तोमर, विश्वनाथ गुर्जर आदि उपस्थित थे।