Type Here to Get Search Results !

नर्मदा जल की पाइपलाइन क्षतिग्रस्त करने वालों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज करायें

खंडवा --कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने अधिकारियों की बैठक में दिए निर्देश


 



   कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने नगर निगम आयुक्त को निर्देश दिए कि खण्डवा शहर की जल प्रदाय व्यवस्था के लिए चारखेड़ा से आने वाली नर्मदा जल की पाइप लाइन पर अधिकारी कर्मचारियों द्वारा सतत नजर रखी जाये।


राजस्व व नगर निगम के अधिकारी इसकी मॉनिटरिंग करें तथा कही भी पाइप लाइन फूटी पाई जाये तो आसपास के किसानों से चर्चा कर पाइप लाइन फोड़ने के लिए जिम्मेदार व्यक्ति का पता लगाकर उसके विरूद्ध प्रकरण दर्ज कराया जाये। जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने जिला खेल अधिकारी की लंबे समय से अनुपस्थिति को ध्यान में रखते हुए उन्हें निलंबित करने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर निगम आयुक्त श्री हिमांषु सिंह को स्वीमिंग पूल का शेष कार्य शीघ्रता से पूर्ण कराने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल के नए भवन के लिए पाइप लाइन का अधूरा कार्य शीघ्रता से पूर्ण कराया जाये, यदि संबंधित ठेकेदार कार्य में रूचि न ले रहा हो तो उसे ब्लेक लिस्टेड करने की कार्यवाही करते हुए नया ठेकेदार नियुक्त कर इस कार्य को प्राथमिकता से पूर्ण कराया जाये। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोशन कुमार सिंह, एसडीएम हरसूद डॉ. परीक्षित झाडे सहित सभी एसडीएम, तहसीलदार, जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी भी मौजूद थे।
    बैठक में कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने इडोर स्टेडियम व स्वीमिंग पूल के आसपास स्थित रिक्त पड़ी शासकीय भूमि पर खिलाड़ियों के प्रशिक्षण के लिए स्पोर्ट्स सेंटर तैयार किया जा सकता है। उन्होंने सभी एसडीएम को अगले एक सप्ताह में राजस्व वसूली बढ़ाने तथा सीएम हेल्पलाइन में दर्ज प्रकरणों के शीघ्रता से निराकरण करने के लिए भी निर्देशित किया। उन्होंने पीआईयू के कार्यपालन यंत्री श्री सतीष शर्मा को निर्देश दिए कि जो स्कूल भवन लगभग पूर्ण हो चुके है, उनमें इस माह के अंत तक कार्य पूर्ण कराकर अप्रैल माह से कक्षाएं लगवाना प्रारंभ किया जाये। कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने जिला शिक्षा अधिकारी को पीआईयू के अधिकारियों के साथ इन स्कूलों का दौरा कर अप्रैल माह से सभी नए भवनों में कक्षाएं लगवाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जो स्कूल भवन लगभग पूर्ण हो चुके है, उनमें देवलामाफी, फिफराड, मोहन्याभाम, मिर्जापुर, सालई, शिवरिया, भीलखेडी, अटूटखास, बोरी सराय के हाई स्कूल भी शामिल है।
     कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने जिला पंजीयक कार्यालय के संबंध में प्राप्त हो रही अनियमितता की शिकायतों की जांच के लिए संयुक्त कलेक्टर श्री एस.एल. सिंघाड़े को निर्देश दिए। इस जांच दल में जिला पंचायत के लेखाधिकारी को भी शामिल करने के निर्देश उन्होंने दिए। कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने मेडिकल कॉलेज में वर्ग-3 एवं वर्ग-4 के रिक्त पदों की पूर्ति के लिए प्रोफेशनल एक्जामिनेशन बोर्ड से आवश्यक पत्र व्यवहार करने के निर्देश भी उन्होंने दिए। उन्होंने जिला महिला बाल विकास अधिकारी को सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय हर माह की 5 तारीख को जमा कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने जिला श्रम पदाधिकारी को निर्देश दिए कि गन्ने के रस की दुकानों की जांच के लिए विशेष अभियान प्रारंभ करें तथा इन दुकानों पर यदि बाल श्रमिक कार्य करता पाया जाये तो नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करें।


 


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.