कोरोना वायरस को लेकर कलेक्टर ने ली अधिकारियों की बैठक
भिण्ड ---कलेक्टर श्री छोटेसिंह ने आज कलेक्टर कार्यालय भिण्ड के सभागार में अनुविभागीय अधिकारियों, नगर पालिका अधिकारियों, जनपद सीईओ एवं राजस्व अधिकारियों की बैठक लेकर कोरोना वायरस के संबंध में कहा कि अपने अपने क्षेत्रान्तर्गत सभी अधिकारी साफ-सफाई पर विशेष ध्यान रखे। विशेषकर नगर पालिका अधिकारियों से कहा कि वे हर वार्डो में फोगिंग मषीन चलाए। सफाई कर्मियों को भी मास्क लगाने की सलाह दी जाए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री अनिल कुमार चांदिल, एसडीएम भिण्ड श्री इकबाल मोहम्मद, मेहगांव श्री गणेश जायसवाल, गोहद श्री आरए प्रजापति, लहार श्री ओमनारायण सिंह, अटेर श्री अभिषेक चौरसिया, डिप्टी कलेक्टर श्री डीके शर्मा के अलावा नगर पालिका सीएमओ, जनपद सीईओ एव राजस्व अधिकारी उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि अधिकारी यह देखे कि कई भी धार्मिक स्थल या धार्मिक आयोजनो पर भीड इकट्ठी न हो, इस तरह का वातावरण तैयार करें। शिकायतो के लिए शिकायत पेटी लगाई जाए जिसमें आने वाले शिकायतो को अधिकारी देखे। प्रचार-प्रसार के माध्यम से आमजनो को 15 दिवस तक घरो से बाहर न निकलने की सलाह दी जाए। |