विदिशा ---पुलिस अधीक्षक श्री विनायक वर्मा ने थानो में दर्ज अपराधो के तीन प्रकरणों के फरार आरोपियों की सूचना देने अथवा गिरफ्तारी कराने पर सूचनाकर्ता को नगद इनाम देने की उदघोषणा जारी की है।
पुलिस अधीक्षक श्री वर्मा के द्वारा जारी उद्घोषणा अनुसार विदिशा थाना सिविल लाइन में दर्ज अपराध क्रमांक 539/19 का फरार आरोपी विकलेस अहिरवार पुत्र फेलीराम अहिरवार उम्र 25 वर्ष, निवासी ग्राम सुनपुरा थाना कोतवाली की सूचना देने वाले को पांच हजार रूपए की तथा थाना नटेरन में दर्ज अपराध क्रमांक 69/94 का फरार वारंटी लाखन पुत्र भरत सिंह राजपूत निवासी ग्राम बूधोर थाना नटेरन की सूचनाकर्ता को पांच हजार रूपए जबकि थाना नटेरन में ही दर्ज अपराध क्रमांक 37/19 का फरार आरोपी नीरज शर्मा पुत्र राधेश्याम शर्मा, निवासी ग्राम पमारिया हाल आज्ञाराम कालोनी विदिशा की सूचना देने अथवा गिरफ्तारी कराने में मदद करने वाले को तीन हजार रूपए की नगद राशि से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है। सूचना देने वाला व्यक्ति चाहे तो उसका नाम गोपनीय रखा जाएगा।
नगद इनाम की उद्घोषणा
Friday, March 06, 2020
0
Tags