भिण्ड ---सामान्य प्रशासन विभाग भोपाल के आदेशानुसार कलेक्टर श्री छोटेसिंह ने वित्तीय वर्ष 2019-20 के अन्तर्गत मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान योजनान्तर्गत 04 व्यक्तियों को उपचार हेतु 90 हजार स्वेच्छानुदान राशि की स्वीकृति प्रदान की गई है।
कलेक्टर श्री छोटेसिंह ने मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान में श्रीमती सोनी पत्नी हिम्मत सिंह निवासी ग्राम बगुलरी पोस्ट बगुलरी तहसील अटेर जिला भिण्ड को उपचार हेतु 40 हजार रूपए, श्रीमती पिंकी परिहार निवासी ग्राम धनोरा परेन्छा जिला भिण्ड के परिवार के उपचार हेतु 30 हजार रूपए, श्रीमती नीलम निवासी ग्राम चंदूपुरा तहसील व जिला भिण्ड एवं दिल्लीराम निवासी ग्राम गुलालपुरा पोस्ट सगरा तहसील व जिला भिण्ड को 10-10 हजार रूपए उपचार हेतु मुख्यमंत्री स्वच्छानुदान राशि भुगतान की स्वीकृति प्रदान की गई है।
मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान योजनान्तर्गत 04 व्यक्तियों को 90 हजार की स्वेच्छानुदान राशि स्वीकृत
Saturday, March 07, 2020
0