कोरोना संक्रमण से लड़ाई के लिए राज्य स्तर पर कर्रवाई शुरू
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर राज्य में कोरोना संक्रमण को रोकने और आम जनता की सुविधा के लिए स्टेट वार रुम बनाने की कर्रवाई शुरू हो गई है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा दिए गए निर्देश पर अपर मुख्य सचिव श्री आईसीपी केसरी और प्रमुख सचिव संजय दुबे ने संभागायुक्त श्री कल्पना श्रीवास्तव के साथ स्मार्ट सिटी ऑफिस में चर्चा की इस दौरान अपर मुख्य सचिव श्री केसरी ने बताया कि राज्य स्तर पर सभी प्रकार की कार्यवाही में कि एक रूपता और त्वरित एक्शन के लिए स्टेट बार रूम रूम बनाया जा रहा है। इस राज्य स्तर के वार रूम का वाट्सएप्प नम्बर 8989011180 होगा। आमजन इस नंबर का उपयोग जानकारी देने के लिए कर सकते है।
इसके लिए अलग अलग कंपनी के साथ चर्चा की गई और एक साथ 400 से 500 कॉल अटेंड करने की सुविधा बनाए जाने की चर्चा हुई । राज्य से बाहर प्रदेश के निवासियों को सुविधा देने के लिए सम्बन्धित राज्यो के मुख्य सचिव से भी चर्चा की जा रही है। इसके लिए भी राज्य स्तर पर समन्वय और कमांड रूम कार्य करेगा।
कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए 14 अप्रैल तक जारी लॉक डाउन रहेगा । लोगो को घरो से बाहर निकलने की अनुमति नही होगी, इस दौरान आम जनता को राशन, पानी, फल, सब्जी, दूध के साथ दवाइयों की उपलब्धता,गैस पेट्रोल, डीजल, सेनेटरी समान, मिलने की असुविधा ना हो इसके लिए भी स्टेट लेबल पर कॉल सेंटर स्थापित किया जा रहा है, उसको स्थानीय स्तर पर कार्यरत कंट्रोल, कमांड रूम से लिंक किया जाएगा, इसी के साथ पीडीएस सिस्टम, राशन की दुकानों, गरीब, मजदूर वर्ग के लोगों के लिए खाने की सामग्री उपलब्ध कराने के साथ-साथ दवाइयों, मेडिकल सुविधा के लिए भी राज्य स्तर पर कमांड रूम बनाया जाएगा, जिसके द्वारा राज्य स्तर से जिलो में चल रही कर्रवाई को और बेहतर तरीके से किया जा सकेगा और उसकी बेहतर मोनिटरिंग की जा सकेगी। जिला स्तर पर दी जा रही सुविधाओ और कार्रवाइयों को त्वरित रूप से पूर्ण किया जाएगा। राज्य स्तर पर कार्यरत वार रुम 24 घंटे काम करेगा इसके साथ ही मुख्यमंत्री समाधान ऑनलाइन 181, आपात नंबर 104 और जिला स्तर पर कार्य नंबरों को लिंक किया जाएगा। जिससे जिलों के चल रही कार्रवाई को बेहतर तरीके से मॉनिटरिंग की जा सके और किसी भी जिले में किसी भी प्रकार की दवाई सामग्री और अन्य सुविधाओं की कमी ना होने पाए बेहतर समन्वय के लिए स्मार्ट सिटी ऑफिस राज्य स्तर का वार रुम स्थापित करने की कार्यवाही शुरू हो गई।