Type Here to Get Search Results !

मुख्य सचिव द्वारा व्हीसी के माध्यम से तैयारियों का जायजा


  मुख्य सचिव श्री एम गोपाल रेड्डी ने आज वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से कोरोना वायरस के बचाव उपायों और जिला स्तर पर किए गए प्रबंधों की प्रदेशयापी समीक्षा की।
    कलेक्टर डॉ. पंकज जैन ने विदिशा जिले में कोरोना वायरस के बचाव उपायों के प्रचार-प्रसार तथा जिला चिकित्सालय एवं जन चिकित्सालय तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर किए गए प्रबंधो की बिन्दुवार जानकारी दी है। कोरोना वायरस के प्रति जनजागृति लाने के लिए जिले में विभिन्न स्तरों पर हुई बैठकों तथा उनके सहयोग की जानकारी से भी अवगत कराया।
    वीडियो कांफ्रेसिंग के उपरांत कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक एनआईसी के वीडियो कांफ्रेसिंग कक्ष में की। जिसमें मुख्य रूप से निकायों के अधिकारियों को निर्देश दिए गए है कि कोरोना वायरस से बचाव के उपायों, लक्षण, कैसे फैलता है इत्यादि की जानकारी आमजनों को सुगमता से मिल सकें इसके लिए विभिन्न चौराहो पर होर्डिग्स, फ्लेक्सों के माध्यम से अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किया जाए।
    कलेक्टर डॉ. जैन ने कहा कि प्रचार-प्रसार के कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी। उन्होंने कहा कि आवश्यकता पडे़ तो मुनादी के माध्यम से भी हाट बाजारों में प्रचार-प्रसार के प्रबंध सुनिश्चित किए जाए। जिला चिकित्सालय सहित खण्ड चिकित्सालयों में कोरोना वायरस के लिए बनाए गए पृथक से आइसोलेशन वार्डो में समय-समय पर डेमो रिहर्सल कर उपलब्ध प्रबंधो की क्रास मानिटरिंग, परीक्षण अनिवार्यतः करते रहने के निर्देश दिए गए है।
    व्हीसी कक्ष में इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री मयंक अग्रवाल, अपर कलेक्टर श्री वृदांवन सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री केएल बंजारे, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ केसी अहिरवार, सिविल सर्जन सह अधीक्षक डॉ संजय खरे, डिप्टी कलेक्टर श्री लोकेन्द्र सरल, श्री प्रवीण प्रजापति, श्री तन्मय वर्मा के अलावा मुख्य नगरपालिका अधिकारी समेत अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.