अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर जिला चिकित्सालय अलीराजपुर में मरीजों को फल वितरण कार्यक्रम हुआ। इस अवसर पर कलेक्टर श्री सुरभि गुप्ता, नगर पालिका अलीराजपुर अध्यक्ष श्रीमती सेना पटेल विशेष रूप से उपस्थित हुए। सर्व ब्राह्मण समाज की अध्यक्ष श्रीमती पूर्णिमा व्यास, आदिवासी समाज अध्यक्ष श्रीमती सरिता चौहान, सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग श्रीमती मीना मंडलोई सहित बडी संख्या में विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाली महिलाओं ने मरीजों को फल वितरण किया। इस अवसर पर जिला चिकित्सालय में नवीन ट्रॉमा सेन्टर में ब्लड जांच कक्ष का शुभारंभ हुआ। अतिथिगण ने उक्त कक्ष का निरीक्षण किया। उल्लेखनीय है कि ट्रॉमा सेन्टर परिसर में ब्लॅड जांच प्रक्रिया प्रारंभ होने से मरीजों को जिला अस्पताल परिसर में पूर्व स्थल पर ब्लॅड जांच एवं रिपोर्ट लेने जाने की परेशानी नहीं होगी। |
मरीजों को फल वितरण किया गया
Monday, March 09, 2020
0
Tags